धमतरी
धमतरी, 3 मार्च। बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। कलेक्टर पीएस एल्मा ने समय सीमा की बैठक लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि परीक्षाएं निर्बाध और सुचारू तरीके से संपन्न कराने बनाए गए उडऩदस्ता दल पूरी गंभीरता से अपने दायित्व का निर्वहन करें। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया कि वे अपने अनुभाग के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य इत्यादि की बैठक लेकर परीक्षा संबंधी कोई दिक्कत या परेशानी हो, तो उसकी समीक्षा कर लें।
गौरतलब है कि जिले में हाईस्कूल (दसवीं) परीक्षा के लिए 225 तथा हायर सेकेण्डरी (बारहवीं) की परीक्षा के लिए 153 स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। कलेक्टर ने साथ ही अनुभागवार बनाए गए उडऩदस्ता दल और परीक्षा केंद्रों की सूची संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को उपलब्ध कराने के निर्देश बैठक में दिए।
चिटफंड कंपनी के विरुद्ध कार्रवाई की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने मिलियन माइंस कंपनी की कोड़ेबोड स्थित संपत्ति की शीघ्र नीलामी के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुरूद और देवयानी कंपनी की संपत्ति की नीलामी के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धमतरी को निर्देशित किया। इसके अलावा जि़ले में चालू खरीफ विपणन वर्ष में समर्थन मूल्य पर खरीदे गए चार लाख 31 हजार 397 मीट्रिक टन धान में से अब तक मिलर्स द्वारा सीधा केन्द्रों से चार लाख एक हजार 867 मीट्रिक टन धान का उठाव कर लिया गया है और 29 हजार 530 मीट्रिक टन धान शेष है। कलेक्टर ने जल्द से जल्द उपार्जन केन्द्रों से धान उठाव कराने के साथ ही जिन केंद्रों से शत-प्रतिशत धान उठाव हो गया उनका लेखा मिलान कराने के सख्त निर्देश जि़ला विपणन अधिकारी को दिए।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डीके तुर्रे ने बताया कि कोविड का पहला टीका छ: लाख 49 हजार 882 अर्थात 103त्न, दूसरा डोज पांच लाख 10 हजार 296 याने 75त्न और बूस्टर डोज आठ हजार 759 (30त्न) कुल 11 लाख 68 हजार 937 डोज लगाया गया है। इसके अलावा 27 फरवरी से एक मार्च तक चलाए गए पल्स पोलियो अभियान में पांच साल तक की उम्र के एक लाख नौ हजार 126 लक्षित बच्चों में से एक लाख 10 हजार 553 कुल 101त्न बच्चों को पोलियो की खुराक दी गई।
कलेक्टर ने बैठक में श्रम पदाधिकारी को निर्देशित किया कि ऐसे संस्थान, जहां 14 साल से कम उम्र के बच्चे कार्यरत हैं, उनकी जांच कर लें। इसके साथ ही कलेक्टर ने सख्त निर्देश दिए हैं कि शासन की महती गोधन न्याय योजना के तहत क्लस्टर नोडल संबंधित गौठानों का नियमित निरीक्षण कर रिपोर्टिंग करें। बैठक में कलेक्टर ने समय सीमा के लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा करते हुए उनका प्राथमिकता और गुणवत्ता से निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जि़ला पंचायत प्रियंका महोबिया, अपर कलेक्टर दिलीप अग्रवाल, एडीएम श्री ऋषिकेश तिवारी सहित जि़ला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुरूद, नगरी सहित अनुभाग स्तर के अधिकारी जुड़े रहे।


