धमतरी

कांग्रेस का डिजिटल सदस्यता अभियान पर जोर
02-Mar-2022 5:41 PM
कांग्रेस का डिजिटल सदस्यता अभियान पर जोर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 2 मार्च।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दिशा निर्देशन व छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर पूरे प्रदेश में डिजिटल सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत प्रदेश स्तर जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तर के प्रभारियों की नियुक्ति की गई है।
सिहावा विधानसभा डिजिटल सदस्यता अभियान प्रभारी निशू चंद्राकर, उपाध्यक्ष जिला पंचायत धमतरी के मार्गदर्शन में पूरे सिहावा विधानसभा के ब्लॉक, सेक्टर, जोन, बूथ,स्तर पर प्रभारियों की नियुक्ति के लिए मीटिंग कर डिजिटल सदस्यता अभियान की ट्रेनिंग जिला प्रभारी के मार्गदर्शन में दी जा रही है, जिसके माध्यम से युद्ध स्तर पर डिजिटल सदस्यता अभियान चलाया जा सके।

इस संबंध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेलरगांव के बुढ़ा देव मंदिर में ब्लॉक स्तर की मीटिंग आहूत की गई थी, जिसमें जिला प्रभारी श्री चंद्राकर के द्वारा डिजिटल सदस्यता अभियान के संबंध में विस्तार से जानकारी देकर इस मुहिम से जोडक़र बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर के सभी लोगों को डिजिटल सदस्य बनाने की बात कहीं, जिससे कांग्रेश परिवार को एक मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। साथ ही इस परिवार के जुड़ जाने सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से हमें लोगों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान रहेगी।  

कार्यक्रम में एलएल ध्रुव पीसीसी सदस्य ने भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम में विशेष रूप से दउव लाल देवांगन, निखिलेश देवांगन, विक्रम पवार महामंत्री, मनोज साक्षी जिला पंचायत सदस्य धमतरी, तुषार जैन जिला अध्यक्ष आईटी सेल धमतरी, उमेश देव जनपद सदस्य नगरी, कविता पवार जनपद सदस्य नगरी, राजू सोम सरपंच संघ अध्यक्ष नगरी, सुरेश मरकाम सरपंच उमरगांव, वेद राम साहू, कैलाश जैन ,राजेंद्र ठाकुर ,वीरेंद्र यादव ,असकरण पटेल, दुर्गेश कश्यप, सुनाराम ठाकुर,बल्लू पटेल, राजेन्द्र कुमार, महेन्द्र पाण्डेय, मनेंद्र साहू, पापु सेन, प्रदीप कोर, प्रेमांशु प्रजापति,पोखराज सहारे, दाऊ राम नेताम,प्यारे लाल , सुरेश कोर्राम, किरण नाग, हेमलता नेताम, सतरूपा, धनेश्वर ठाकुर, जीवन लाल नेताम, सुरेश समरथ, विनय मरकाम, गोविंद राम, दीपेश नेताम, भूपेंद्र कुंजाम, चेन सिंग, आदि की उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट