धमतरी

इंटर कॉलेज स्क्वैश-रैकेट प्रतियोगिता शुरू
01-Mar-2022 7:31 PM
इंटर कॉलेज स्क्वैश-रैकेट प्रतियोगिता शुरू

कुरुद, 1 मार्च। संत गुरू घासीदास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुरूद के तहत अंतर महाविद्यालयीन स्क्वैश-रैकेट (महिला/पुरूष) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलेज विद्यार्थियों ने भाग लिया ।

 इंडोर स्टेडियम बूढ़ापारा रायपुर में 28 फरवरी को हुए इस खेल स्पर्धा में मुख्य अतिथि जनभागीदारी समिति अध्यक्ष तारिणी नीलम चन्द्राकर ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए स्क्वैश-रैकेट खेल को वर्तमान समय में काफी महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इस खेल में पूरा शरीर तीव्र गति से एक्टिव रहता है इसलिए ये खेल राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर में काफी लोकप्रिय है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ.ओपी चन्द्राकर ने खिलाडिय़ों को खेल भावना एवं नियम में रहकर खेलने की प्रेरणा दी। क्रीड़ा प्रभारी अमित टण्डन ने उद्घाटन सत्र में खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया।

 इस अवसर पर वैभव चन्द्राकर, डॉ.ओमजी गुप्ता, डॉ.रामानंद यदु, डॉ.प्रमोद मैने, रूपेन्द्र सिंह चौहान आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट