धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 27 फरवरी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डिजिटल सदस्यता अभियान चला गांव-गांव जाकर अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोडऩे का काम कर रही है ।
कुरुद ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष शर्मा ने बताया कि जिलाध्यक्ष शरद लोहाना विधानसभा प्रभारी मोहन लालवानी के मार्गदर्शन में कुरुद ब्लाक में डिजिटल सदस्यता के लिए जोन अध्यक्ष,सेक्टर प्रभारी,बुथ अध्यक्ष सहित क्षेत्रिय जनप्रतिनिधी, युकां टीम के साथ ब्लाक के सभी ग्रामो में डिजिटल सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है ।
जिसके तहत 27 फरवरी को ग्राम भरदा, कुहकुहा, सिरसिदा, गुदगुदा, चारभाटा, भैंसमुंडी, 1 मार्च को सिवनीकला, दहदहा, मौरीखुर्द, परसवानी, मेंडरका,भोथली, 3 मार्च को चरमुडिया, भालुकोना, गोबरा अंटग ,अछौटी, कुल्हाड़ी, ढेढा, फूसेरा, चिवरी, 5 मार्च को दरबा, बिरेझर, कोटगांव, मुरा, गणेशपुर, चटौद, कोडापार, भरदा, खुरसेंगा, करगा, हथबंद, 8 मार्च को कोडेबोड, गातापार, आलेखुटा, सोनपुर, जीजामगांव, मुल्ले कल्ले ,सरबदा,10 मार्च को चर्रा, कोकडी, खैरा, मोंगरा, बानगर, कातलबोड, सिंधौरी खुर्द, 12 मार्च को डांडेसरा, कन्हारपुरी, भालूझुलन, भुसरेंगा, बगौद, राखी,भाटागांव, मरौद,14 मार्च को उमरदा, नवागांव, कमरौद, परसवानी, मंदरौद, सिंधौरीकला ,जोरातरई, सेलदीप ,गाडाडीह,16मार्च को नारी, कोकडी, गोजी, कोकडी, मौरीकला, कठौली, धुमा, परसट्टी, दर्रा, खर्रा, संकरी,रावणगुडा एवं 20 मार्च से कुरूद के विभिन्न वार्डों में सघन जनसंपर्क किया जावेगा।


