धमतरी

67वीं लावारिस लाश का बोल बम सेवा समिति ने किया अंतिम संस्कार
22-Feb-2022 4:04 PM
67वीं लावारिस लाश का बोल बम सेवा समिति ने किया अंतिम संस्कार

कुरुद, 22 फरवरी । जीवन के अंतिम सफर में जिनके अपनों का पता ठिकाना नहीं मिलता ऐसे गुमनाम बदनसीबों के शव का अंतिम संस्कार करने वाली संस्था बोल बम सेवा समिति द्वारा 67 वें अज्ञात व्यक्ति की लाश का कफन दफन किया गया।
बोल बम सेवा समिति कुरुद प्रमुख भानु चंद्राकर ने बताया कि डांडेसरा स्थित नेशनल हाइवे में राजपूत ढाबा के पास गत दिनों हुए सडक़ हादसे में मारे गए एक अज्ञात व्यक्ति के शव को कुरूद मुक्तिधाम में कफन-दफन (अंतिम संस्कार)  पुलिस की मौजूदगी में बोल बम सेवा समिति द्वारा किया गया।

दुनिया से चले गए इस गुमनाम शख्स को श्रद्धांजलि देने वालों में समिति अध्यक्ष भानु चन्द्राकर, नंद आमदे, कमल शर्मा, किशोर यादव, भारत ठाकुर, कृष्णा ढीमर, मनबोधी, राजु कुर्रे पुलिस विभाग के राकेश साहु  राजेश चन्द्राकर शामिल थे। ज्ञात हो कि बोल बम सेवा समिति द्वारा इससे पहले 66 लावारिस लाश को सदगति दी जा चुकी है।


अन्य पोस्ट