धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 21 फरवरी। कर्मचारी वेतन एवं बिजली बिल का लाखों बकाया सहित छोटे मोटे खर्च की समस्या से जूझ रहे निकाय कर्मी इन दिनों नागरिकों से जल,सपंति एवं दुसरे टेक्स वसुलने घर घर पहुंच रहे हैं। नगर पंचायत की माली हालत सुधारने में पार्षद कोई रुचि नहीं ले रहे हैं।
नगर पंचायत कुरूद के सीएमओ दीपक खाड़े के निर्देश पर सहायक राजस्व निरीक्षक यशवंत साहू, प्रवीण कटरिया, राजस्व उप निरीक्षक गोपाल सिन्हा की अगुवाई में 20 फरवरी से वसूली अभियान चलाया जा रहा है। पहले दिन वार्ड क्रमांक 9,13,14 में बकायादारों से जलकर, समेकित, संपत्ति कर की वसूली घर घर जाकर की गई, सोमवार को वार्ड नंबर 2,3,9 में डोर टू डोर दस्तक देकर निकाय टीम टेक्स वसूल रही है। बताया गया कि संबंधित वार्ड पार्षद का सहयोग नहीं मिलने से अभिमन गति नहीं पकड़ पा रहा है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री खाड़े ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि 31 मार्च से पहले सभी बकायादार दुकान किराया, संपत्ति कर, समेकित कर जलकर जमा कराकर सहयोग प्रदान करें, अन्यथा हमें तालाबंदी और नल कनेक्शन काटने की कार्यवाही करनी पड़ेगी।


