धमतरी

बोल बम सेवा समिति ने दी लावारिस लाश को सद्गति
18-Feb-2022 5:17 PM
बोल बम सेवा समिति ने दी लावारिस लाश को सद्गति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 18 फरवरी । 
कुरुद क्षेत्र में लावारिस लाश को सदगति देने वाली एक मात्र समाजसेवी संस्था बोल बम सेवा समिति द्वारा पुलिस प्रशासन की पहल पर एक अज्ञात व्यक्ति की 66 वीं लाश का अंतिम संस्कार किया गया।
सिविल अस्पताल कुरूद में पिछले एक सप्ताह से भर्ती अज्ञात व्यक्ति की उपचार के दौरान मृत्यु पश्चात 17 फररवरी को  कुरुद पुलिस की मौजूदगी में लावारिस शव का कुरूद के हिन्दु मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार कर मृतक को समिति की ओर से श्रद्धांजलि दी गई।
बोल बम सेवा समिति प्रमुख भानु चंद्राकर ने बताया कि इससे पहले 65 लावारिस लाश को समिति द्वारा सदगति दी जा चुकी है। पिछले डेढ़ दशक से जरुरतमंदो को एम्बुलेंस सेवा, रक्तदान एवं गरीब परिवार के मृतकों को दाह-संस्कार के लिए नि:शुल्क लकड़ी उपलब्ध करा रहे। श्री चन्द्राकर का कहना है कि मानव सेवा से बड़ कोई धर्म नहीं होता, इसी भावना के तहत किशोर यादव, कृष्णाा, नंद आमदे, भारत साहू, अजय कुमार, भारत साहू, भुखन सेन,बल्ला साहू आदि सदस्य समिति से जुडक़र सेवा प्रदान कर रहे हैं।


अन्य पोस्ट