धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 18 फरवरी । हजरत सैय्यद अली मीरा दातार के दरबार में17 फरवरी से चार दिवसीय उर्स जिसमें हजरत मामू हम्जा, रास्ती माँ, और माँ साहिबा दादी अम्मा का उर्स मुबारक कोरोना नियमों का पालन करते हुए मनाया जा रहा है।
सभी धर्मों के मानने वालों के बीच साम्प्रदायिक सौहाद्र के प्रतीक हजरत सैय्यद अली मीरा दातार के आस्ताने कुरूद में इस वर्ष भी चार दिवसीय उर्स पाक(मेला) का आयोजन किया गया है। जिसके तहत 17 फरवरी को हजरत मामू हम्जा, 18 को रास्ती अम्मा एवं 20 फरवरी को माँ साहिबा दादी अम्मा का उर्स मनाया जावेगा। जिसमें तकरीर, कव्वाली, मटका पार्टी तथा लंगर का प्रोग्राम रखा गया है। इंतेजामिया कमेटी से मिली जानकारी अनुसार उर्स में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं को मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर स्वच्छता का ध्यान रखते हुए संस्था द्वारा तय नियमों का पालन करना होगा। प्रबंध कमेटी स्थानीय प्रशासन के सहयोग से मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने की तैयारी की गई है।


