धमतरी

छत्तीसगढ़ में खाद की हो रही कालाबाजारी - पिंकी
14-Feb-2022 3:10 PM
छत्तीसगढ़ में खाद की हो रही कालाबाजारी - पिंकी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 14 फरवरी ।
राष्ट्रीय मंत्री भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा एवं पूर्व विधायक सिहावा पिंकी शिवराज शाह ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा कि अभी रबि फसल के दौरान पूरे छत्तीसगढ़ में खाद की कालाबाजारी चल रही है। इस दौरान कांग्रेस के नेताओं के द्वारा लगातार बयानबाजी की जा रही है कि केंद्र सरकार खाद उपलब्ध नहीं करा रही है।

कांग्रेस के नेता इस मामले में प्रदेश की जनता को गुमराह कर रहे हैं, जबकि खाद खुले मार्केट में अधिक दामों पर बिक रहा है। अगर केंद्र सरकार के द्वारा खाद उपलब्ध नहीं कराया जाता तो व्यापारियों के गोदाम में खाद कहां से पहुंचा। यह सब प्रदेश सरकार जानबूझकर के किसानों के साथ अन्याय कर रही है, एक ओर प्रदेश की भूपेश बघेल की सरकार किसानों को न्याय योजना के अंतर्गत राशि देने की बात करती है, वहीं दूसरी ओर अधिक दामों में खाद बेच करके किसानों के साथ अन्याय करते हुए लूटपाट मचा कर रखी है।

इस सरकार के चलते नगरी क्षेत्र में यूरिया जो कि 300 रुपए प्रति बोरा भारतीय जनता पार्टी की सरकार में बिक रही थी। वह आज 800 रू में खुले मार्केट में बिक रही है। सरकार को इस मामले में तत्काल अंकुश लगाना चाहिए, ताकि किसानों को सही दाम में खाद मिल सके। एक और किसानों को धान का अधिक मूल्य देने का ढिंढोरा पीट रही है, वहीं दूसरी ओर उसी पैसे को अधिक दाम में खाद बेच कर वापस वसूल रही है।इसके अतिरिक्त किसानों को रबि फसल के लिए खाद के साथ गोबर खाद जैविक खाद लेने के लिए मजबूर कर रही है, जबकि क्षेत्र के अधिकांश किसानों के पास गोबर खाद उपलब्ध है। उसके बाद भी किसानों को यूरिया एवं डीएपी के साथ शासकीय दुकानों में गोबर खाद लेने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
 


अन्य पोस्ट