धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 14 फरवरी । नगर में पारम्परिक मंड़ई मेला महोत्सव का आयोजन नगर व्यवस्था समिति नगरी के द्वारा किया गया। जिसमें मां शीतला के पूजा अर्चना के साथ देवी देवताओं के द्वारा नगर भ्रमण किया गया, जहां नगर में जगह जगह लोगों के द्वारा पूजा अर्चना किया गया। लोगों में एक नया उत्साह और धार्मिक श्रृद्धा भावना देखते ही बन रही थी।
नगर भ्रमण के पश्चात पुन: मां शीतला मंदिर परिसर में आगमन के साथ आस पास के गांव सेआमंत्रित देवी देवताओं डांग डोली का आदर सत्कार फूल माला पहना कर किया गया । पधारे समस्त देवी देवताओं द्वारा मेला परिसर का भ्रमण किया गया जिसे पारम्परिक रूप से मेला बिहरना कहा जाता है जिसमे देवी देवताओ के द्वारा मेला का ढाई भांवर लगाया जाता है तत्पश्तात पुन: मंदिर परिसर में आगमन होता है जहाँ सभी देवी देवता मां शीतला से भेट करते है फिर नगर वासीयो के द्वारा नगर व्यवस्था समिति के माध्यम से पदाधिकारी एव सदस्यो तथा गणमान्य नगारिक के द्वारा श्री फल भेंट किया जाता है फिर सभी देवी देवता अपने अपने स्थान के लिए विदा होते है।
मेला के पहले जात्रा का आयोजन किया गया जिसमें नगर वासियो के बीच में खुशी की लहर उमड़ पड़ी जब मां शीतला का शीर ( देवी ) आया जो वर्षो से नही आ रहा था। जिनकी अगुवाई में मण्डाई सम्पन्न हुआ।
उपरोक्त कार्यक्रम में मां शीतला के आशीर्वाद सें नगर व्यवस्था समिति के चयनित नए अध्यक्ष नंद यादव के नेतृत्व में सचिव प्रदीप जैन बंटी कोषाध्यक्ष ज्वाला प्रसाद साहू के साथ उपाध्यक्ष बृज लाल सार्वा, होरी लाल पटेल, ललीत निर्मलकर, सहसचिव दिनदयाल सरपा, सुरेश साहू, मिडिया प्रभारी अशोक संचेती, राजशेखर नायर, विनोद गुप्ता, दिपेश निषाद साथ ही शीतला मंदिर पुजारी सत्यम सोम बुढाराव पुजारी प्रफुल्ल अमातिया दंतेश्वरी पुजारी इतवारी राम नेताम, कार्तिक पटेल, देहारी गिरजा, सोम देवपंच गण उत्तम गौर सेमंत पटेल, होरीलाल पटेल, शैलेन्द्र लाहोरिया, नवल, सोम, कुबल, सोम प्रदीप सोम के माध्यम से सम्पन्न हुआ
युवा शक्ति प्रभाग के विकास सोनी सौरभ नाग तरुण साहू द्रविण नाग संदीप निषाद गौतम साहू मुकेश संचेती, पुरसोत्तम निर्मलकर के साथ नगर व्यवस्था समिति के श्रवण नाग सहदेव साहू, दुलेश्वर गौर, गगन नाहटा, भरत निर्मलकर, माखन भरेवा, हृदय नाग, प्रदीप निषाद, अशोक पटेल, हरीश सार्वा, सरजू सिन्हा, रतन साहू, हरीश यादव, नरेन्द नाग, नोहर साहू, संत कोठारी, सुनाराम यादव, अरुण साहू, बंटी नाग, नरेश एवं नमिता पुजारीआदि उपस्थित थे।


