धमतरी

कार में गांजा तस्करी, 3 बंदी
11-Feb-2022 10:02 PM
कार में गांजा तस्करी, 3 बंदी

ओडिशा से 9 लाख का गांजा रायपुर ला रहे थे

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 11 फरवरी।
बोराई पुलिस ने कार में गांजा तस्करी करते 45 किलो गांजा सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 45 किलो गांजा कीमत 9 लाख, प्रयुक्त वाहन कीमत 4 लाख, तीन मोबाईल कीमत 21 हजार, सहित 5 हजार रूपये नगद कुल कीमत लगभग 13 लाख 26 हजार आरोपियों से जब्त किया।

पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी युगल किशोर नाग द्वारा 10 फरवरी को थाना प्रभारी युगल किशोर नाग के नेतृत्व में नाकाबंदी पाईंट एवं जांच कार्यवाही की जा रही थी, तभी ओडिशा की तरफ से आते एक सिल्वर रंग की कार क्रमांक एचआर 26 एडब्ल्यू 5387 को थाना बोराई के सामने बैरियर नाका के पास संदेह के आधार पर रोककर चेक किया गया, जिसमें तीन व्यक्ति बैठे मिले।

पूछताछ में गतिविधि संदिग्ध लगी, तब उनका नाम पूछने पर  साधन साहा (38) पंगाम थाना मातली जिला मलकानगिरी ओडिशा,  मनोज कुमार मिश्रा (20) कतपवार पोस्ट भदौरा थाना मझौली जिला सीधी,  राजेन्द्र कुमार जायसवाल (21) कतपवार पोस्ट भदौरा थाना मझौली जिला सीधी का होना बताये।

कार की तलाशी लेने पर पिछली सीट के पीछे 6 अलग-अलग पैकेट में मादक पदार्थ गांजा को बड़ी सफाई से पैककर छिपाकर रखा गया था, उक्त गांजा कुल 45 किलो ग्राम किमती करीब 9 लाख रूपये मिला तथा कार किमती 4 लाख रूपये, तीन  मोबाईल फोन किमती 21 हजार रूपये, नगदी रकम 5 हजार रूपये आरोपियों से मिला।

पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि वे ओडिशा कोरापुट से गांजा लेकर रायपुर जा रहे थे। आरोपीयों के विरूद्ध धारा 20 ( ख ) नारकोटिक एक्ट की कार्रवाई कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।


अन्य पोस्ट