धमतरी

मुख्य सचिव ने विभिन्न एजेण्डों पर ली वीसी
10-Feb-2022 4:19 PM
मुख्य सचिव ने विभिन्न एजेण्डों पर ली वीसी

धमतरी, 10 फरवरी । प्रदेश के मुख्य सचिव  अमिताभ जैन की अध्यक्षता में आज सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में कानून व्यवस्था, चिटफण्ड कंपनियों के विरूद्ध कार्रवाई, आदिवासियों के प्रकरणों की वापसी तथा धान खरीदी की समीक्षा की गई।

वीसी के जरिए आयोजित बैठक में पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू सहित सभी संभागीय आयुक्त रेंज पुलिस महानिरीक्षक उपस्थित रहे। इसमें जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए कलेक्टर पीएस एल्मा, एसपी प्रशांत ठाकुर सहित एडिशनल एसपी निवेदिता पाल, एडीएम ऋषिकेश तिवारी सहित पुलिस विभाग के आला अधिकारीगण सीजी स्वॉन कक्ष में उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट