धमतरी

विधायक की अनुशंसा से करोड़ों कार्य स्वीकृत
08-Feb-2022 4:37 PM
विधायक की अनुशंसा से करोड़ों कार्य स्वीकृत

नगरी, 8 फरवरी।  लंबे अरसे से क्षेत्रवासियों के द्वारा विभिन्न सडक़ मार्गों पर दुर्घटनाओं एवं आने जाने में हो रही समस्याओं को देखते हुए सडक़ नवीनीकरण की मांग की जा रही थी, जिसको प्राथमिकता से लेते हुए विधायक ने संबंधित विभागों से चर्चा किए। जिससे प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना से निर्मित सडक़ों के नवीनीकरण एवं संधारण हेतु क्षेत्र के लोकप्रिय एवं क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर तत्पर रहने वाली विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के प्रयास से करोड़ों रुपए की राशि की स्वीकृति मिली है।

ह्यह्यप्रधानमंत्री सडक़ योजना के अंतर्गत धमतरी विधायक के लगातार प्रयासों से एन.एच. से बिजनापुरी में 25 लाख, चारियापारा से मुड़पार में 35 लाख, बिजनापुरी मेनरोड सेनचुवा से सेमरा में 66 लाख, कंडेल से नवागाव में 18 लाख, एनएच 43 से सरसोपुरी में 17 लाख, झिरिया से देवपुर में 42 लाख , भंवरमरा पहुंच मार्ग में 10लाख, अमेठी से बंजारी में 36 लाख, परसवानी रांवा मैनरोड से भोथीपार में 20 लाख की नवनीकरण की स्वीकृति प्रदान की गई ।


अन्य पोस्ट