धमतरी

बस की चपेट में स्कूली छात्रा जख्मी, चक्काजाम, बसों में तोडफ़ोड़ भी
07-Feb-2022 4:46 PM
बस की चपेट में स्कूली छात्रा जख्मी, चक्काजाम, बसों में तोडफ़ोड़ भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 7 फरवरी।
संबलपुर में स्कूली छात्रा को बस द्वारा रौंदने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने लगभग डेढ़ घंटे तक चक्काजाम कर दिया, जिससे वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थी। अधिकारियों की समझाइश के बाद समाप्त किया गया। छात्रा को बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेज दिया गया। इस बीच दो बसों में तोडफ़ोड़ भी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को डाली दास (17 वर्ष) पिता सौरभ दास लिमतरा से संबलपुर स्कूल साइकिल से पढऩे के लिए आ रही थी, तभी पेट्रोल पंप के पास महेश ट्रैवल्स की बस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और कुछ दूरी तक छात्रा को घसीटते हुए ले गई।

हादसे की खबर फैलते ही ग्रामीण एकत्रित हो गए और चक्काजाम कर दिया। महेश ट्रेवल्स की बस के कांच को छोड़ दिया गया। तत्काल बस को वहां से हटाकर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास ले जाया गया। इधर दूसरी ओर से महेश की एक अन्य बस आ रही थी, जिसे भी रोक कर कुछ लोगों ने तोडफ़ोड़ की।

छात्रा को तुरंत 108 एंबुलेंस में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से स्थिति गंभीर होने पर रायपुर रिफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही एसडीएम विभोर अग्रवाल, तहसीलदार श्री भोयर, डीएसपी जीसी पति, रागिनी तिवारी सहित अर्जुनी, कोतवाली के स्टॉफ मौके पर पहुंच गए। चक्काजाम होने की वजह से लंबी-लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थी। धमतरी की ओर से आ रहे वाहनों को अर्जुनी मोड़ से डायवर्ट किया गया। इसके बाद अधिकारियों की पहल पर चक्काजाम खोला गया।

इस संबंध में एसडीएम डॉ. विभोर अग्रवाल ने बताया कि सडक़ हादसे के बाद चक्काजाम की स्थिति बन गई थी। बच्ची की बेहतर इलाज और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया गया। स्थिति सामान्य है। बच्ची को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।  डीएसपी ने बताया कि बहुत जल्दी बस संचालकों की बैठक ली जाएगी और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएंगे।

ज्ञात हो कि इन दिनों फोरलेन सडक़ निर्माण होने की वजह से सडक़ सकरी हो गई है और वाहनों की रफ्तार में कोई कमी नहीं आई है, जिसकी वजह से आए दिन सडक़ हादसे होते रहते हैं।


अन्य पोस्ट