धमतरी

बांध का पानी ग्रीष्मकाल में सिंचाई के लिए छोड़ा जाए
07-Feb-2022 2:38 PM
बांध का पानी ग्रीष्मकाल में सिंचाई के लिए छोड़ा जाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 7 फरवरी।
कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद मोहन मंडावी ने बजट लोकसभा सत्र के दौरान बांध प्रभावित क्षेत्रों के कृषकों को सिंचाई एवं अन्य मुद्दों को लेकर अपनी बातों को लगातार रख रहे है। सांसद मंडावी  ने कहा कि कुछ एक ऐसे माफिया हैं जो अपने कुचक्र में सफल भी होते रहे हैं। मेरे संसदीय क्षेत्र के माड़मसिल्ली बांध जो अंग्रेज शासन काल का एक ऐतिहासिक बांध है। इसी प्रकार दुधावा एवं अन्य बांधों से जिसके सिंचित क्षेत्र अर्थात् कैच मेन्ट एरिया बहुत ही विस्तारित है, जिसके सिंचित पानी से कृषक लाभान्वित होते हैं। इस बांध को मछली माफियाओं द्वारा सरकारी संरक्षण में बांध मरम्मत का हवाला देकर पानी को बिना जरूरत के बांध से शीतकाल में छोड़ा जाता है। इस प्रकार ये माफिया गिरोह अपने गलत मंसूबे में कामयाब भी होते रहे हैं, इस तरह से साजिश पूर्ण कार्य अनेक बांधों में मरम्मत के नाम पर किया जाता है।

सांसद मंडावी ने सदन के माध्यम से अवगत कराया कि बांध मरम्मत तो एक माध्यम होता है, इनका मुख्य उद्देश्य मछली तस्करी कर मुनाफा कमाना है। गर्मी के दिनों में जब भीषण जल संकट होता है, उस समय निस्तार के लिए न केवल मानव को ही नहीं बल्कि पशु- पक्षियों को भी पानी उपलब्ध नहीं हो पाता है। यह बड़ी विडम्बना है। बांधों का पानी गर्मी में छोड़ा जाए, जिससे कृषकों को मवेशियों को एवं मछुआरों को भी इसका लाभ प्राप्त हो सके।
 


अन्य पोस्ट