धमतरी

स्कूलों में मनाया बसंत महोत्सव
05-Feb-2022 4:48 PM
स्कूलों में मनाया  बसंत महोत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद,  5 फरवरी। 
नगर के स्कूलों में ज्ञानदायनी मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ बसंत पंचमी महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। कलीराम चंद्राकर पब्लिक स्कूल एवं किरण पब्लिक स्कूल में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।

शनिवार को कुरुद में बसन्त पंचमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। केसीपीएस में शिक्षकों के द्वारा मां सरस्वती का  पूजन एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।  छात्र-छात्राओं ने वंदना गीत एवं भाषण प्रस्तुत किया। प्राचार्य देवलाल यादव ने बसंत पंचमी महोत्सव एवं शिक्षा पर अपना उत्बोधन दिया, शिक्षक रामनारायण चंद्राकर, कमलनारायण यादव ने भी बसंत संस्कृति पर प्रकाश डाला। इस मौके पर स्टाप के रेखा सिन्हा, चन्द्रकला साहू, किरण सिंह, सुनीति किरण, गिरीश साहू, राकेश यादव, प्रितेश साहू, ईश्वरी नेताम,नौसिन हुसैन, हेमंत सोनी, देवीचंद चंद्राकर, यशवंत सिन्हा, हीरालाल लहरे, सोमनाथ साहू, चंद्रिका मांझी मौजूद थे।

इसी तरह  केपीएस में भी बसंत महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें प्राचार्या अंकिता सिंह, आरके खरे, मुकेश कश्यप, वेदप्रकाश कंवर, पोषण साहू,नवीन यादव, नमन शुक्ला, शीलनिधि साहू, अरसी रिजवी, जमुना देवांगन, मंजू जोशी, भाग्यश्री सोनवानी, रवीना ध्रुव, डिलेश्वरी साहू, तीरथ दीवान, भगवान दास जोशी सहित शिक्षक स्टाफ व विद्याथीगण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट