धमतरी

डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना में धमतरी प्रदेश में अव्वल
04-Feb-2022 5:23 PM
डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना में धमतरी प्रदेश में अव्वल

धमतरी, 4 फरवरी। राज्य शासन की मंशानुरूप राज्य के सभी नागरिकों का नि:शुल्क एवं बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने एक जनवरी 2020 से डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना प्रारम्भ की गई है।

इस संबंध में डॉ. डी.के. तुरे ने बताया कि योजना के तहत जिले के सभी राशन कार्डधारी हितग्राहियों एवं परिवारों का पंजीयन किया गया जिसमें 30 जनवरी 2022 की स्थिति में आठ लाख 26 हजार 674 के लक्ष्य के विरूद्ध छह लाख 10 हजार 610 हितग्राहियों को पंजीकृत किया गया है, जिसकी उपलब्धि का प्रतिशत 73.9 है। यह पूरे राज्य में प्रथम है। उन्होंने बताया कि इसी तरह कुल लक्षित राशन कार्डधारी 2 लाख 34 हजार 437 के विरूद्ध सभी शत-प्रतिशत परिवारों के यहां न्यूनतम एक आयुष्मान कार्डधारी सदस्य हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि योजना के अंतर्गत एक जनवरी 2021 से 31 जनवरी 2022 तक जिले के कुल लाभान्वित हितग्राहियों की संख्या 20 हजार 559 हितग्राहियों ने इसका लाभ लिया जिसके तहत उपचार में कुल 31 करोड़ 22 लाख 31 हजार 418 रूपए का व्यय शासन द्वारा किया गया। इसी तरह कुल लाभान्वित 20 हजार 287 परिवारों को 31 करोड़ 5 लाख 3 हजार 828 रूपए खर्च किया गया है।


अन्य पोस्ट