धमतरी

दीनानाथ ज्योतिष रिसर्चर अवार्ड से सम्मानित
04-Feb-2022 3:29 PM
दीनानाथ ज्योतिष रिसर्चर अवार्ड से सम्मानित

नगरी, 4 फरवरी । दीनानाथ साहू के वास्तु, मेडिकल अस्त्रोलोज़ी, वैदिक ज्योतिष में शोध के लिए अंतराष्ट्रीय रिसर्चर अवार्ड, अंतराष्ट्रीय ज्योतिष संस्था वयोम मेलबोर्न आस्ट्रेलिया द्वारा सम्मानित किया।
ज्ञातव्य है कि दीनानाथ साहू स्व. लखन लाल साहू के पुत्र है एवं पेशे से हेडमास्टर है। इनकी प्रारंभिक शिक्षा नगरी से हुई है तथा अपने ज्योतिष भविष्यवाणीयो के लिए राष्ट्रीय - अंतराष्ट्रीय स्तर पर विख्यात है एवं पूर्व में भी उनके ज्योतिष शोधो के लिए ज्योतिष के अनेक राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय पुरस्कार एवं सम्मान ने नवाजा जा चुका है। उनकी इस उपलब्धि पर समस्त क्षेत्रवासी नगरी, ईष्ट मित्रों परिवार जनों लोमश साहू , हर्षलता साहू, पदुम साहू, लोचन साहू, खिंजन साहू, नंदलाल कश्यप ने बधाई दी।


अन्य पोस्ट