धमतरी

बजट में गरीब, किसान एवं मजदूर का ध्यान नहीं - डॉ. लक्ष्मी
04-Feb-2022 3:29 PM
बजट में गरीब, किसान एवं मजदूर का ध्यान नहीं - डॉ. लक्ष्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 4 फरवरी। 
सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मोदी सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट बेहद ही निराशाजनक है। इस बजट से लोगों को काफी उम्मीद थी लेकिन आज उनकी उम्मीद पर पानी फिर गया है। केंद्र की मोदी सरकार के दसवें बजट में भी केवल घोषणाएं दिख रही हैं।

सिहावा विधायक डॉ. ध्रुव ने कहा कि बड़ी घोषणाओं वाले इस बजट में आम लोगों को राहत नहीं दिया गया है। बता दें मंगलवार को केंद्र की मोदी सरकार का दसवां बजट सामने आया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने कार्यकाल का चौथा बजट पेश किया।। विधायक लक्ष्मी ने कहा  कि कोरोना संक्रमण के दौर में लोगों ने बड़ी उम्मीद कर रखी थी। बजट में ना तो युवा  वर्ग के लिए  ना किसानों के लिए कुछ खास है और न गरीबों के लिए कोई बात की गई है। सरकार ने केवल कारपोरेट को ध्यान में रखकर यह बजट बनाया है। उन्होंने कहा कि ने इस बजट में आयकर दाताओं के लिए भी कुछ नहीं है।

उम्मीद की जा रही थी कि टैक्स स्लैब में राहत मिल सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, वहीं रेलवे को लेकर भी  घोषणाएं ही दिख रही हैं। देश की जीडीपी लगातार कम हो रही है। इसे बढ़ाने की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं दिख रही है।
उन्होंने ने कहा कि पिछली घोषणाएं अब तक पूरी नहीं हो पाई है और नई घोषणाएं सामने आ गई है। इस बजट से देश में निराशा का माहौल है।
 


अन्य पोस्ट