धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 3 फरवरी। केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्तीय वर्ष 2022-23 का मंगलवार को आम बजट पेश किया। इस पर भाजपाईयों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
कांकेर सांसद मोहन मंडावी ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भारतीय बजट में किसानों के लिए 10 ऐलान करके केंद्र की भाजपा सरकार ने किसानों के लिए क्रांतिकारी बदलाव लाने का फैसला किया है । मुख्य रूप से किसानों को एमएसपी के जरिए 2.37 लाख करोड ट्रांसफर होंगे। किसानों को डिजिटल करने में सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। फसल के दाम 2 गुना करने का फैसला स्वागत योग्य है। 2025 तक सभी गांव को इंटरनेट से जोडऩे का लक्ष्य अपने आपने एक बड़ा युवा क्रांतिकारी बदलाव साबित होगा। 80 लाख घरों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराना एक बड़ा साहसिक कदम है।
केन्द्र सरकार ने देश के हर वर्ग का ख्याल इस बजट में रखा है । कोरोना के कारण जब देश की अर्थव्यवस्था पटरी से उतरने लगी थी तब ऐसे हालात में देश के लोगों पर बिना कोई कर लगाये देश की वित्तमंत्री ने सराहनीय बजट पेश कर मिसाल कायम की है । 2014 से मोदी सरकार देश के नागरिकों के सशक्तिकरण पर ध्यान केन्द्रित किया है । देश के नागरिकों को सुविधाजनक यात्रा के लिए अगले तीन वर्षो में 400 नये वंदे भारत ट्रेने चलायी जायेंगी, पीएम गति शक्ति के अंतर्गत 100 नये कार्गो टर्मिनल बनाये जायेंगे। देश के 3.8 करोड़ घरों में शुद्ध नल जल पहुंचाने के लिए 60 हजार करोड़ का प्रावधान इस बजट में किया गया है।

भारत के भविष्य को संवारने वाला बजट-प्रेमलता
बजट को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेत्री एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमलता नागवंशी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि यह बजट भारत के संपूर्ण विकास को ध्यान में रख कर बनाया गया बजट है। बजट में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिये नये विजन और नयी योजनाओं का प्रावधान किया गया है। डिजिटाइजेशन को महत्व दिया गया है। अधोसंरचना पर बहुत ज्यादा फोकस किया गया है।
श्रीमति नागवंशी कहा कि बजट को गांव, गरीब और पिछड़ों के कल्याण के लिये लाया गया अभूतपूर्व बजट बताया है। पूरे देश के जमीनों का रिकॉर्ड एक पोर्टल पर करना, वन नेशन वन रजिस्ट्रेशन एक नयी सोच है। डिजिटल बैंक और डिजिटल करेंसी की शुरुआत, घरेलू उद्योगों को बढ़ावा देने के लिये अनेक प्रावधान किये गए हैं। इस बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास को लेकर बहुत कुछ देने का कार्य किया है। नदियों को जोडऩे की परियोजना, सडक़ों का जाल बिछाने के प्रावधान, पर्वतों को जोडऩे रोप वे बनाने का प्रावधान जैसी कुछ ऐसी योजनाऐं हैं जो इस सरकार की विकासपरक सोच को दर्शाता है। 25 वर्ष के बाद भारत की आधारशिला रखने वाला बजट बताया है।

आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने वाला- घनश्याम
नगरी भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य घनश्याम प्रसाद साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा जारी बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि केंद्र सरकार में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा जारी बजट निश्चित रूप से आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने वाला बजट है केंद्र सरकार द्वारा सर्व समावेशी तथा सर्वव्यापी बजट पेश किया गया है। बजट में हर तबके का ख्याल रखा गया है यह बजट किसानों महिलाओं को मजबूत बनाने वाला बजट है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 60 हजार घरों की पीएम आवास योजना के लाभार्थियों के रूप में पहचान की जाएगी। 2022-23 में पीएम आवास योजना के लाभार्थियों के लिए 80 लाख मकानों का निर्माण पूरा किया जाएगा। इसके अलावा 2022-23 में 3.8 करोड़ घरों को, हर घर नल से जल, योजना से जोड़ा जाएगा। इसके लिए 60 हजार करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। सरकार ने अभी तक इस योजना के तहत 5.5 करोड़ घरों में स्वस्थ जल पहुंचाया है निश्चितरूप से इस योजना से जरूरतमंदों को लाभ मिलेगा साथ ही अगर हम युवाओं की बात करें तो युवाओं के लिए 60 लाख नई नौकरियां सृजित की जाएंगी। पांच नदियों को जोड़ा जाएगा। महिला सशक्तिकरण के लिए तीन नई योजनाएं लाई जाएंगी। दिव्यांग के माता-पिता को टैक्स में छूट प्रदान करने का यह निर्णय निश्चित रूप से नरेंद्र मोदी सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाता है। ऑर्गेनिक खेती, गरीबों का आवास, करोड़ों घरों में नल जल निश्चित रूप से गांव गरीब और किसानों महिलाओं तथा युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया बजट प्रशंसनीय और आने वाले 25 साल की बुनियाद का बजट है।


