धमतरी

कांग्रेस बैठक में डिजिटल सदस्यता पर जोर
03-Feb-2022 4:14 PM
कांग्रेस बैठक में डिजिटल सदस्यता पर जोर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 3 फरवरी ।
पार्टी की मजबूती के मद्देनजर कांग्रेस हाईकमान गांव-गांव में संगठन को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए सदस्यता अभियान चलाने का काम कर रही है।
गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर मैन्युल सदस्यता के बाद अब डिजिटल सदस्यता अभियान की शुरुआत करने भखारा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश कोसरे द्वारा आयोजित बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी के अध्यक्ष शरद लोहाना ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भखारा को सदस्यता बुक पर अच्छा कार्य करने के लिए बधाई दी और डिजिटल सदस्यता पर भी उसी तरह फोकस करने की बात कही कुरुद विधानसभा के सदस्यता प्रभारी मोहन लालवानी ने सभी जोन के अध्यक्षों को डिजिटल सदस्यता में एक साथ जुट जाने की बात कही।  

आईटी सेल प्रभारी तुषार जैन ने मोबाइलएप  माध्यम से  डिजिटल सदस्यता के संबंध में कार्यकर्ताओ को विस्तार सेे जानकारी दी ।
बैठक में जिला पंचायत सभापति गोविंद साहू, जिला महामंत्री अमरदीप साहू ब्लॉक कोषाध्यक्ष रूपचंद साहू, युकां ब्लॉक अध्यक्ष राजू साहू, प्रभारी महामंत्री होमेन्द्र साहू, महिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोषी निषाद, एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष सौरभ पाल, पूर्व पार्षद प्रवीण कोसरे, गोपालन साहू, महेंद्र, रामचंद्र, घनश्याम, केतुराम सिन्हा, गैदलाल साहू, रवि माहेश्वरी, मिलुराम, तेजेश्वर कुर्रे ,बिट्टू गौर, अमित साहू, मनोज, रामरतन, पन्नू सिन्हा, रविन्द्र सेन, जीवराज देवांगन, ठाकुर राम, जयप्रकाश साहू , रोहित निर्मलकर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट