धमतरी

मोदी सरकार अब जुमलेबाजी पर उतर आई-कोसरे
03-Feb-2022 4:10 PM
मोदी सरकार अब जुमलेबाजी पर उतर आई-कोसरे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 2 फरवरी । 
केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश कोसरे ने कहा कि मोदी सरकार आगे पाठ पीछे सपाट की निति पर चलते हुए देशवासियों को मंदबुद्धि समझने की गलती कर रही है, किसानों की आय दोगुनी, स्मार्ट सिटी, दो करोड़ नौकरियां देने का पूर्व में किए गए वायदों को भूला अब नये बजट में अगले पच्चीस साल के लिए अमृत काल का सपना परोसा जा रहा है।

कुरुद विधानसभा क्षेत्रांतर्गत भखारा ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष श्री कोसरे ने वित्तीय वर्ष 22-23 के बजट के बारे में अपनी निराशाजनक राय व्यक्त करते हुए बताया कि इसमें किसानों मजदूरों और मध्यम वर्ग के लिए कुछ नया नहीं है, किसानों के सम्मान निधी में कोई बढ़ोत्तरी हुईं हैं, ना ही न्यूनतम समर्थन मूल्य में कोई वृद्धी किया गया ना ही कोई किसानों के हित के कोई नई योजना लाया गया।

कांग्रेस अध्यक्ष ने बजट में गरीब मजदूरों की अनदेखी करने के लिए मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि  2005 में कांग्रेस की युपीए सरकार के समय लागू मनरेगा योजना जो अब तक मजदूरों के जीवन मे आर्थिक सुधार की सबसे बड़ी योजना साबित हुई है उसका बजट भी लगातार कम किया जा रहा है।

श्री कोसरे ने कहा कि 2022 में किसानों की आय दोगुनी करने, देशभर में स्मार्ट सिटी बनवाने और हर साल दो करोड़ बेरोजगारों को नौकरी देने का वादा कर सत्ता में आई मोदी सरकार अब जुमलेबाजी पर उतर आई है, पेट्रोल डीजल के दामों में बेहिसाब वृद्धि कर अपना खजाना भरने वाली सरकार ने इस बजट में गरीब मजदूरों की तोअनदेखी की ही है अपने सबसे बड़े समर्थक वर्ग मिडिल क्लास को भी कोई राहत नही दी है। कुल मिलाकर इस बजट में देश के 99 प्रतिशत लोगो के लिए कुछ नया नहीं है ना ही उनके हित मे है सरकार का पूरा ध्यान सिर्फ बड़े उद्योगपतियों पर केंद्रित है ऐसा लगता है कि मोदी जी गरीबों को और गरीब एवं कार्पोरेट घरानों को और धनवान बनाने के लिए ही सरकार चला रहे हैं।
 


अन्य पोस्ट