धमतरी

कांग्रेस सरकार ने बढ़ाया क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का मान
02-Feb-2022 5:19 PM
कांग्रेस सरकार ने बढ़ाया क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का मान

कुरूद,  2 फरवरी ।  जिला पंचायत धमतरी की महिला बाल विकास स्वास्थ्य स्वच्छता विभाग की सभापति सुमन साहू ने 15वें वित्त आयोग विकास योजनांतर्गत अपने निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों के लिए लाखों की राशि स्वीकृत दिलाई है।
कुरूद विधानसभा के तहत जिलापंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 की सदस्य कांग्रेसी नेत्री सुमन संतोष साहू ने ग्राम पंचायत सिवनीकला में बोर खनन पाईप लाईन विस्तार हेतु 3 लाख रुपये, दहदहा में सीसी रोड निर्माण 2 लाख, दरबा प्राथमिक विद्यालय में ओपन जिम चटौद माध्यमिक विद्यालय में ओपन जिम कोटगांव माध्यमिक विद्यालय में ओपन जिम क्रमश: 1-1 लाख रुपये तथा नारी माध्यमिक विद्यालय में 1.13880 रुपये, चिंवरी में पक्की नाली निर्माण 2 लाख तथा गौठान में पाईप लाईन विस्तार 50 हजार एवं कल्ले में सांस्कृतिक रंगमंच हेतु 2 लाख 58 हजार रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसकी प्रथम किस्त की राशि पंचायतों के खातों में जारी कर दी गई है। सभापति साहू ने राज्य के किसान पुत्र मुख्मयंत्री भुपेश बघेल के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह प्रथम अवसर है,  जब स्थानीय जनप्रतिनिधियों को क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने के लिए राशि खर्च करने का अधिकार प्रदान किया गया है, जबकि पिछले 15 सालों तक रमन राज में जनपद जिला पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधि अपनी घोषणाओं को पूर्ण करने में असफल रहे हैं।
 


अन्य पोस्ट