धमतरी
छत्तीसगढ़ संवाददाता
नगरी, 1 फरवरी । छत्तीसगढ़ के अंतर्गत सभी धान खरीदी केंद्र में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के तहत भाजपा मंडल नगरी के अंतर्गत कृषि उपज मंडी समिति के उप मंडी बेलरबाहरा में मांगों को लेकर 31 जनवरी को धरना प्रदर्शन किया गया।
प्रमुख मांगे धान खरीदी की तिथि 15 फरवरी तक बढ़ाई जावे, रबि फसल हेतु खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करें, असमय वृष्टि ओला एवं बारिश से क्षतिपूर्ति तत्काल प्रदान किया जावे, लंबित स्थाई विद्युत कनेक्शन तत्काल दिया जावे, पिछले वर्ष के धान की बकाया राशि एवं 2 वर्ष का बकाया बोनस शीघ्र भुगतान करें। इस तरह की अनेक मांगों को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा कोरोना के नियमों का पालन करते हुऐ धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें प्रमुख रुप से जिला महामंत्री प्रकाश बैस, नगरी मंडल महामंत्री रामगोपाल साहू युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेश गोसाई, सरपंच बिमला धुर्वा,सुक्रमसाय धुर्वा, मन्नूलाल साहू, भागवत प्रजापति, सुंदरलाल सिन्हा, माखन लाल कोर्राम, पूरन साहू, सन्तोष बघेल, टिकेश्वर निर्मलकर, कृष्णकुमार जांगड़े, बीरेंद्र पटेल और अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।


