धमतरी

कर्णेश्वर मेला 16 फरवरी से, ट्रस्ट की बैठक में लिया निर्णय
01-Feb-2022 2:56 PM
कर्णेश्वर मेला 16 फरवरी से, ट्रस्ट की बैठक में लिया निर्णय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 1 फरवरी ।
ऐतिहासिक कर्णेश्वर मेला महोत्सव का आयोजन 16 फरवरी से 20 फरवरी तक होगा कर्णेश्वर ट्रस्ट की रविवार को हुई बैठक में पांच दिवसीय मेला परम्परा के अनुसार करने का निर्णय लिया गया। 15 फरवरी के मध्य रात्रि से बालका व महानदी के संगम पर शाही पुन्नी स्नान होगा, जिसमे सिहावा अंचल सहित ओडिशा व बस्तर के देवी देवताओं का आगमन अपने देव विग्रह समेत होगा, जिसकी व्यापक तैयारियां पर चर्चा हुई। 17 फरवरी को मड़ई का आयोजन होगा।परम्परा अनुसार देवी देवता मेला का परिक्रमा इस दिन करेंगे। मेला के स्वरूप की अंतिम रूप प्रदान करने आगामी 6 फरवरी को ट्रस्ट की बैठक आहूत की जाएगी।

बैठक में प्रमुख रूप से ट्रस्ट अध्यक्ष विकल गुप्ता, सर्वाराकार कैलाश पवार,उपाध्यक्ष रामप्रसाद मरकाम, सचिव ललित शर्मा,कोशाध्यक्ष निकेश ठाकुर सह सचिव राम भरोसा साहू,नागेन्द्र शुक्ला,कलम सिंह ठाकुर,रवि ठाकुर,नोहर साहू,लखन लाल ध्रुव, रवि दुबे,भरत निर्मलकर, गगन नाहटा,योगेश साहू,महेंद्र कौशल,मोहन पुजारी, कैलाश प्रजापति, शिव परिहार, प्रकाश बेस,कमल डागा,अंजोर निषाद, ,अमृत नाग,उत्तम साहू मोहन नाहटा ,नन्द यादव बंटी जैन,आलोक सिन्हा, भूषण साहू,पवन भट्ट,दीपक यदु,मिलेश साहू,सुनील निर्मलकर, बंटी नाग,ललित निर्मलकर,सचिन भँशाली, पंकज ध्रुव,प्रताप सुरेशा, प्रकाश सार्वा,राकेश चौबेपेमन स्वर्णबेर,छबि ठाकुर,ईश्वर जांगड़े,कुलदीप साहू,मनोहर मानिकपुरी, डोमार गोश्वामी, होरी लाल पटेल, भानु साहू, प्रवीण गुप्ता, अनुरुद्ध साहू,कौशल साहू,खम्मन अडिल,आदि की उपस्थिति रही।
 


अन्य पोस्ट