धमतरी

जिले के 93 फीसदी बच्चों को लगा कोरोना टीका
28-Jan-2022 7:01 PM
जिले के 93 फीसदी बच्चों को लगा कोरोना  टीका

धमतरी, 28 जनवरी। जिले में तीन जनवरी से अब तक 15 से 18 साल तक की आयु के 44 हजार 399 में से कुल 41 हजार 674 (93.8 फीसदी) बच्चों को कोरोना का पहला डोज लगाया जा चुका है। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.रजनी नेल्सन ने बताया कि धमतरी विकासखण्ड के 15 हजार 545 के लक्ष्य के विरूद्ध 14 हजार 134 बच्चों को को-वैक्सीन टीका लगाया गया है।

इसी तरह कुरूद विकासखण्ड के 13 हजार 349 में से 12 हजार 736, मगरलोड के सात हजार 258 में से छ: हजार 866 और नगरी विकासखण्ड के आठ हजार 247 लक्ष्य के विरूद्ध सात हजार 938 इस उम्र के बच्चों को को-वैक्सीन का टीका लगाया गया है। 


अन्य पोस्ट