धमतरी

15 से 18 वर्ष आयु के बच्चों ने उत्साह से लगवाया टीका
05-Jan-2022 4:56 PM
15 से 18 वर्ष आयु के बच्चों ने उत्साह से लगवाया टीका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 नगरी, 5 जनवरी।
विकासखंड नगरी के 15 से 18 वर्ष आयु के बच्चों ने कोरोना महामारी से बचाव और अपनी सुरक्षा हेतु शाला परिसर में ही बनाये गये टीकाकरण केन्द्रों में जाकर निर्भीकता एवं उत्साहपूर्वक कोवैक्सीन टीका लगवाया।

विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव एवं सुरक्षा हेतु कोविड -19 का टीकाकरण 3 जनवरी को नगरी विकासखण्ड में संपन्न हुआ। नगरी विकास खण्ड में 15 से 18 वर्ष आयु के बच्चों को कोवैक्सीन टीकाकरण के लिये 49 शासकीय-अशासकीय हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल में ही टीकाकरण केन्द्र बनाया गया था। जहाँ बच्चों ने कोरोना महामारी से बचाव एवं अपनी सुरक्षा के लिये पूरी निर्भीकता और उत्साह के साथ कोवैक्सीन का टीका लगवाया।

बीईओ सतीश प्रकाश सिंह ने बताया कि नगरी विकासखण्ड में सघन टीकाकरण महाअभियान हेतु शासकीय-अशासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में बनाये गए 49 टीकाकरण केन्द्रों में कोविड 19 से सुरक्षा एवं बचाव हेतु मास्क, सेनिटाईजेशन, सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन करते हुए स्वास्थ्य विभाग के प्रशिक्षित कर्मचारियों द्वारा बच्चों का टीकाकरण किया गया ।

टीकाकरण में विकासखण्ड शिक्षा कार्यालय नगरी, सभी संस्था के प्राचार्य, शिक्षकों ,शाला स्टाफ ,संकुल समन्वयको, बच्चों के पालकों तथा शाला विकास समिति के सदस्यों का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।


अन्य पोस्ट