धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 15 नवंबर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर बढ़ती महंगाई केंद्र सरकार की नाकामियों के खिलाफ कांग्रेस का जनजागरण अभियान पदयात्रा 14 से 29 नवम्बर तक प्रदेश के सभी ब्लॉकों में आयोजित किया जाएगा।
इसी संदर्भ में नगरी ब्लॉक के पदयात्रा प्रभारी आनंद पवार का नगरी आगमन हुआ। विधायक निवास में विधायक डॉ.लक्ष्मी धु्रव, ब्लॉक अध्यक्ष भूषण साहू की उपस्थिति में आयोजित बैठक में 14 से 29 नवम्बर तक नगरी ब्लाक के प्रत्येक बूथ में पदयात्रा का निर्णय लिया गया। इसके लिए विभिन्न कार्यकर्ताओ को प्रभारी नियुक्त किया गया। फरसिया से नगरी के लिये प्रभारी मीना बंजारे, सह प्रभारी खम्मन साहू,रतन कोसरे, सचिन भंसाली, पेमन स्वर्णबेर, गणेश नागरची, प्रदीप सोन विमला मरकाम, आदित्य तिवारी भीष्म यादव तेजेन्द्र भट्ट, मुनेन्द्र धु्रव, लेख राम साहू सिरसिदा सिहावा से सेमरा प्रभारी भानेन्द्र ठाकुर, सह प्रभारी टेश्वर धु्रव, महेंद्र धनुसेवक, आशिफ खान , ईश्वर साहू, पिंकी यदु,बोडरा से साकरा प्रभारी रुद्रप्रताप नाग, अंजोर निषाद सह प्रभारी ओमप्रकाश बिसेन,सुमित तिवारी, लखन सिन्हा, सुरेश साहू डिगेश्वर सिन्हा।
गेदरा गोविन्द पुर से गट्टाशिल्ली प्रभारी शिव कुमार परिहार,सह प्रभारी राम प्रसाद मरकाम, कमलेश मिश्रा, जावेद खान, जग्गू नेताम,शंकर नेतामअनवर सिद्दीकी, महल्ला , बांधा से डोंगरडूल्ला प्रभारी शत्रुघन साछी, अरविंद नेताम, सह प्रभारी कुलदीप साहू राजू कावड़े, सुकालू निर्मलकर, निर्मल साहू।
बेलर बाहरा ठेनही, मेचका प्रभारी कैलाश बिसेन सह प्रभारी मोहन जलेश,दिनेश यादव, मुनईकेरा से दुगली प्रभारी कृष्ण कुमार कश्यप, अनूप वट्टी सह प्रभारी रमेश वट्टी, रमेश धनुर्धारी, महावीर नेताम सहित युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, किसान कांग्रेस, एनएसयूआई के सभी कार्यकर्ताओं को पदयात्रा को सफल बनाने का दायित्य प्रदान किया गया।
बैठक में प्रमुख रूप से ब्लॉक अध्यक्ष भूषण साहू,लखन लाल धु्रव, कमलेश मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि रुद्र प्रताप नाग, भरत निर्मलकर, दीपक सोनकर, लक्ष्मी साहू, प्रफुल्ल अमतिया शकुंतला ठाकुर, सचिन भंसाली, रेणु शर्मा, तब्बसुम बानो, अनसूया साहू, शत्रुघन साक्षी, पिंकी यदु आदि उपस्थित थे।


