धमतरी

अंतरजिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता
07-Nov-2021 5:41 PM
अंतरजिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता

माकड़ी कोंडागांव विजेता व मैनपुर गरियाबंद उपविजेता रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 7 नवंबर।
ब्लॉक मुख्यालय से लगे ग्राम छिपली मे दीपावली के पावन पर्व पर अंतरजिला स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित किया गया जहां नगरी क्षेत्र के खिलाडिय़ों के साथ सीमा से लगे जिले मैनपुर गरियाबंद, कोंडागांव, कांकेर के खिलाडिय़ों सहित 40 टीमों ने खेल का प्रदर्शन किया प्रतियोगिता में माकड़ी कोंडागांव विजेता तथा मैनपुर गरियाबंद उपविजेता रहे वहीं तीसरे स्थान पर छिपली की महाकालेश्वर टीम रहे विजेताओं को क्रमश: 15001, 8001 , 4001, व चमचमाती ट्रॉफी दिया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि अरूण सोम डिप्टी कलेक्टर दंतेवाड़ा सरपंच संत नेताम विजय बिसेन नकुल सोम गुरु प्रसाद साहू जनपद सभापति मन्नू यादव ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूषण साहू हृदय साहू, मनहरण साहू, गणेश नागर्ची टिकेश साहू, ओमप्रकाश, देव पारस सोन  सहित आयोजक समिति के जुगल सोम सुनील सोम, संजय नागर्ची ,अरविंद सोम निशांत सोम, निसित सोम, अंकित सोम, धर्मेंद्र सेन, सूरज सेन, रुस्तम नवरंग भानेद्र बोरघरिया एवं नवनीत क्रिकेट क्लब के कार्यकर्ता उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट