धमतरी
सांसद चुन्नीलाल की अनुशंसा पर दो शेड निर्माण के लिए दस लाख मंजूर
25-Oct-2021 8:10 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी 25 अक्टूबर। सांसद, लोकसभा क्षेत्र महासमुन्द चुन्नीलाल साहू की अनुशंसा पर कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने धमतरी विकासखण्ड में दो स्थानों पर शेड निर्माण के लिए सांसद निधि से कुल दस लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी है।
जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत रूद्री में पंचायत भवन के पास रंगमंच के सामने शेड निर्माण के लिए पांच लाख रूपए और ग्राम पंचायत सोरम में पुराना पंचायत भवन के सामने शेड निर्माण के लिए पांच लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। उक्त निर्माण कार्यों के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत धमतरी को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त किया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


