‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 15 मई। सिहावा मंडल देवांगन समाज का वार्षिक अधिवेशन देवांगन समाज भवन बेलरगांव में अत्यंत उत्साह, गरिमा और सामाजिक समर्पण के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिहावा विधायक अंबिका मरकाम उपस्थित रहीं। उन्होंने समाज की उपलब्धियों की सराहना करते हुए शिक्षा, स्वरोजगार, महिला सशक्तिकरण और समाजिक एकता के लिए शासन स्तर पर हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय देवांगन, अध्यक्ष, सिहावा मंडल देवांगन समाज ने की। इस अवसर पर अनेक विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। जिनमें प्रमुख हैं: गरिमा नेताम, सदस्य जिला पंचायत धमतरी; नंदनी साहू, सदस्य जनपद पंचायत नगरी; कैलाश प्रजापति, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेलरगांव; रामगोपाल देवांगन, संरक्षक, धमतरी जिला देवांगन समाज; दउवालाल देवांगन, पूर्व अध्यक्ष, धमतरी जिला देवांगन समाज; प्रमोद कुंजाम, जनपद सदस्य सिहावा, रीता नेताम सरपंच, ग्राम पंचायत बेलरगांव; कृष्ण कुमार देवांगन, पूर्व उपाध्यक्ष, धमतरी जिला देवांगन समाज;डॉ. अमृत लाल देवांगन, संरक्षक, सिहावा मंडल देवांगन समाज; रिखी राम देवांगन, संरक्षक, सिहावा मंडल देवांगन समाज; पुष्पा देवांगन, संरक्षक, धमतरी जिला देवांगन समाज, सीमा देवांगन, अध्यक्ष, सिहावा महिला मंडल; बलिराम देवांगन (परिहार) तथा श्री जेठाराम देवांगन (गुरु)।