धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 9 जून। विश्व पर्यावरण दिवस पर एकल विद्यालय संच नगरी द्वारा एकल ग्राम खमनापारा स्थित रानी दुर्गावती पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनजागरण हेतु ग्रामीणों की सहभागिता सराहनीय रही।
कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि सैनिक सम्मान के अंतर्गत देश के लिए अपनी बेटी को समर्पित करने वाली वीर माता सुखोबाई नेताम एवं वैद्यराज भगवान सिंह नेताम को शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अ.ज.जा. जिला अध्यक्ष एवं भाजपा नेता महेंद्र नेताम ने ‘ऑपरेशन सिंदूर ’ के संदर्भ में कहा कि जिस मिट्टी की रक्षा के लिए हमारे सैनिक अपने प्राणों की आहुति देते हैं, उस धरती को हरा-भरा रखना भी हम सबका कर्तव्य है। वृक्षारोपण सिर्फ एक दिन का कार्य नहीं, बल्कि हमारी जीवनशैली का हिस्सा होना चाहिए। एकल विद्यालय अध्यक्ष प्रयाग चंद बिसेन ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पर्यावरण संरक्षण, जल संचयन और वृक्षों के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण समाज की सक्रिय भागीदारी ही प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखने में सहायक हो सकती है। इस अवसर पर प्रयाग चंद बिसेन, महेंद्र नेताम, आर.पी. साहू, मोतीलाल दिवाकर, पूर्व जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम, भगवान सिंह नेताम, जवाहर मरकाम, भोजलाल सोरी, रोशन नेताम, अमृतलाल, पुरुषोत्तम, नोहर नेताम, सुखोबाई नेताम, समाधि नेताम, रामशिला नेताम, जयंती मरकाम, आचार्य कलेश्वरी ध्रुव, वेदमती सोरी, लोकेश्वरी मरकाम तथा ममता नेताम सहित अनेक ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


