धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 13 जून। केन्द्र एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की क्रियांवयन एवं प्रगति की समीक्षा करते हुए जनपद पंचायत की समान्य सभा में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों को स्वीकृत कार्यों को समयावधि में पूरा करने तथा वर्षा पूर्व बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
शुक्रवार दोपहर को कुरूद जनपद पंचायत के सभाकक्ष में सामान्य सभा आहूत की गई। जिसमें उपाध्यक्ष सतीश जैन एवं अन्य सभापतियों ने अपने अपने विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
अध्यक्ष गितेश्वरी साहू ने कृषि एवं सहकारिता विभाग को खाद बीज दवा की उपलब्धता एवं किसानों को फसल संबंधी सही सलाह देने की समझाइश दी। उन्होंने पीडब्ल्यूडी को सडक़ मरम्मत, पीएचई को पेयजल और स्वास्थ्य विभाग को बरसात के पहले सभी जरूरी तैयारी पूरी कर लेने की सलाह दी। इसके अलावा समान्य सभा में सदस्यों ने अन्य कई बिन्दुओं पर विचार विमर्श कर निर्णय लिया।
बैठक में सीईओ अमित सेन, सभापति आनंद यदु, एवन साहू, सिन्धु बैस, चन्द्रशेखर साहू, महेश ध्रुव, शकुन्तला देवांगन एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारी शामिल थे।


