धमतरी

पीएचई अधिकारी ने बताये वाटर हार्वेस्टिंग के फायदे
13-Jun-2025 3:01 PM
पीएचई अधिकारी ने बताये  वाटर हार्वेस्टिंग के फायदे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 12 जून। बरसात के पानी को धरती की गोद में ले जाने के लिए नगर में वाटर हार्वेस्टिंग को बढ़ावा दे रही नगर पंचायत परिषद विशेषज्ञों की सलाह पर जगह जगह रिचार्ज पिट बनवा रही है।

 

 नगर पंचायत भखारा भठेली के निवासियों को पुरे साल पेयजल उपलब्ध कराने की सोच लिए नपं अध्यक्ष ज्योति हरख जैन ने शुरू से ही भूजल स्तर को बढ़ाने की दिशा में कदम उठाया है। जिसके तहत शासकीय एवं निजी भवनों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने का निर्णय लिया गया। इस काम में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की स्थानीय ईकाई का भी सहयोग लिया गया। जिससे लोगों में इस गंभीर विषय के महत्व को समझाया जा सके। विधायक प्रतिनिधि हरख जैन, करुणा बहन, ऊषा साहू, भारती साहू, प्रीतम साहू, सौरभराय सोनी, शोभाराम साहू आदि की गणमान्य जनों की उपस्थिति में पीएचई विभाग के एसडीओ पीएस गजेंद्र ने वाटर रिचार्ज पिट के निर्माण और उसके फायदे के बारे में विस्तार से जानकारी दी। रिचार्ज पिट को भूजल के स्तर से कुछ दूरी पर और पौधे या वृक्षारोपण स्थल से दूर एक साफ जगह पर बनाया जाना चाहिए। इसके लिए 1-2 मीटर चौड़ा और 2-3 मीटर गहरा गढ्डा बनाया जाता है। जिसे पत्थर, बजरी और रेत के साथ क्रमबद्ध परतों में भरा जाता है। गड्ढे के निचले हिस्से को छिद्रित ढक्कन से ढका जा सकता है ताकि पानी रिसने में मदद मिले। श्री गजेंद्र ने रिचार्ज पिट के फायदे गिनाते हुए बताया रिचार्ज पिट भूजल स्तर को बढ़ाने में सहायक हैं, इससे हैंडपंप, सबमर्सिबल और ट्यूबवेल में पानी का स्तर बढ़ता है।रिचार्ज पिट वर्षा जल का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करते हैं और उसे बहने से रोकते हैं। इसलिए सभी को अपने घरों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाना चाहिए।।


अन्य पोस्ट