धमतरी

डोर टू डोर व्यावसायिक शिक्षा का प्रचार-प्रसार
09-Jun-2025 4:21 PM
डोर टू डोर व्यावसायिक शिक्षा का प्रचार-प्रसार

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 9 जून। पीएम श्री शासकीय श्रृंगी उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नगरी में उन बच्चों के घर जाकर काउंसलिंग की गई जो इस वर्ष कक्षा 9वीं में प्रवेश लेने वाले हैं।

गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व ही सभी बच्चों एवं पालकों को विद्यालय परिसर में काउंसलिंग एवं मार्गदर्शन करने के लिए आमंत्रित किया गया था। उक्त कार्यक्रम व्यावसायिक प्रशिक्षिका श्रीमती मोनिका सिन्हा एवं प्राचार्य  एस के प्रजापति के सहयोग से संपन्न हुआ। इसी संदर्भ में उन बच्चों के घर जाकर पढ़ाई के लिए प्रेरित किया गया। जो उक्त कार्यक्रम में किसी कारणवश नहीं आ सके।  प्रशिक्षिका मोनिका सिन्हा घर घर  जाकर व्यावसायिक शिक्षा के बारे में , व्यावसायिक शिक्षा में होने वाले विभिन्न गतिविधियों के बारे में उनके पालकों और बच्चों को जानकारी दी । बच्चों को बताया कि कैसे वह व्यावसायिक शिक्षा लेकर अपना भविष्य उज्जवल कर सकते हैं ।उक्त कार्यक्रम के बारे में पलकों और बच्चों की सकारात्मक प्रक्रिया सामने आई हैं।

पालकों ने प्रशिक्षिका मोनिका सिन्हा की  प्रशंसा करते हुए कहा कि भीषण गर्मी के बावजूद बच्चों के व्यावसायिक शिक्षा का अलख जगाने  विद्यालय का कार्य सराहनीय है।


अन्य पोस्ट