धमतरी

जोरातराई में स्वास्थ्य व पोषण समिति की बैठक
11-Jun-2025 6:12 PM
जोरातराई में स्वास्थ्य व पोषण समिति की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 11 जून। ग्राम पंचायत जोरातराई में स्वास्थ्य एवं पोषण समिति की बैठक हुई। जिसमें वर्षा पूर्व साफ-सफाई एवं मलेरिया से बचाव जैसे स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी ग्रामीणों को दी गई।

 इस मौके पर पूर्व जनपद सभापति परमेश्वरी महेंद्र साहू द्वारा ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति को बीपी चेक करने की मशीन प्रदान की गई ताकि मितानिन बहने गांव में ही लोगों की जांच कर सकें। एमटी अन्नपूर्णा साहू मितानीन ललित साहू ने पानी टंकी की सफाई, बरसात से पहले नाली की साफ सफाई, छोटे-बड़े गड्ढे को समतल करने, गांव में पेड़ लगाना, मलेरिया से बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करना, बरसात के दिनों में छत पर कुलर मटका में पानी जमा नहीं रखना आदि विषयों के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में पूर्व जनपद सभापति परमेश्वरी साहू, उप सरपंच ईश्वर निषाद, निर्मला निषाद, राधा पाल, भुनेश्वरी साहू, तामेश्वरी साहू, तुलेश्वरी साहू, उर्मिला कुर्रे, काजल, नंदिनी साहू, भीनेश्वरी निषाद, किरण साहू आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट