धमतरी

डोंगरडुला में नाली की सफाई
09-Jun-2025 4:20 PM
डोंगरडुला में नाली की सफाई

नगरी, 9 जून।  जनपद पंचायत नगरी के ग्राम पंचायत डोंगरडुला में बरसात के पहले ग्राम पंचायत के द्वारा नाली की सफाई कार्य कराया जा रहा है। प्राय: यह देखने में आता है कि ग्रामीणों कि मांग पर ग्राम पंचायत द्वारा नाली निर्माण करा दिया जाता है, किन्तु जागरूकता जिसके कारण जल भराव एवं बीमारी की स्थिति निर्मित होती है । नाली सफाई में सरपंच स्मृति नेताम, उप सरपंच सुरेश साहू, पंच महेंद्र ध्रुव, जिनेंद्र ध्रुव एवं चमेली साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।


अन्य पोस्ट