धमतरी

सोसायटियों के प्राधिकृत अधिकारियों की चिंतन बैठक
12-Jun-2025 8:09 PM
सोसायटियों के प्राधिकृत अधिकारियों की चिंतन बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 12 जून। कुरूद विधान सभा के तहत आने वाली सभी 35 कृषि साख सहकारी समितियों एवं मगरलोड ब्लाक की कुछ सहकारी समितियों का चिंतन बैठक कुरुद भाजपा कार्यालय में सम्पन्न हुआ जिसमें प्रमुख रूप से किसान भाइयों के लिये खाद-बीज की उपलब्धता के लिए संबंधित अधिकारी से बात की गई तथा क्षेत्रीय विधायक अजय चंद्राकर, सहकारिता मंत्री केदार कश्यप, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, कृषि मंत्री रामविचार नेताम को अवगत कराने ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया।

इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किसानों को दी जा रही विभिन्न सुविधाओं की जानकारी दी गई। धान खरीदी की तैयारी, खरीदी केंद्र में किसानों की शिकायत, सुझाव एवं अधिकारी कर्मचारी की लापरवाही पर उचित कार्रवाई करने पर जोर दिया गया। साथ ही संगठन के अध्यक्ष,सचिव सहित पदाधिकारियों का मनोनयन एवं कार्यकारिणी गठन का निर्णय लिया गया।

बैठक में वृहताकार कृषि साख सहकारी समिति प्राधिकृत अधिकारी प्रभात बैस कुरुद, आदर्श चन्द्राकर भाठागांव, चैनेश्वर साहू गाड़ाडीह, रामकुमार साहू चर्रा, बुधारू साहू कोड़ेबोड़, कुलेश्वर चन्द्राकर बगौद, छत्रपाल बैस कोसमर्रा, विकास साहू कातलबोड,थानेश्वर साहू कुहकुहा, नरेंद्र ध्रुवंशी दर्रा,संतोष सोनी मेघा, निराला साहू बगदेही, टेमन बंजारे थुहा, रामखिलावन चिवरी, हेमन्त साहू करगा, घनश्याम साहू, मौरीकला, गोपाल साहू करेली, हेमन्त कुमार भेंडरी, राजेश साहू खिसोरा, लेखराम साहू मगरलोड, जनकराम साहू मोहंदी,लालेश्वर सिन्हा बेलरदोना,रामआसरा कुंडेल, टूमेंद्र साहू गुदगुदा आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट