धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 14 जून। नगर में चल रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान एवं अन्य मुद्दों को लेकर नगर पंचायत परिषद का विशेष बैठक आहुत की गई। जिसमें नगर हित के विषय पर दोनों ही दलों के पार्षदों ने अपनी राय रखते हुए बेजा कब्जा हटाने में भेदभाव रहित पारदर्शी व्यवस्था अपनाने पर जोर दिया। अंत में अहमदाबाद विमान हादसे के शिकार सभी मृतकों को कुरूदवासियों की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कुरूद नगर पंचायत अध्यक्ष चेम्बर में सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई बैठक में नगर को सुंदर और व्यवस्थित करने के लिए पार्षदों से सुझाव लेकर उसपर अमल करने का निर्णय लिया गया। नपं अध्यक्ष ने बाजार एवं बस्ती के अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को जायज़ ठहराते हुए इसमें सहयोग के लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी एंव सभी जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही अभियान को आगे भी जारी रखने की बात कही। तब कुछ विपक्षी पार्षदों ने नगर के बाहरी हिस्से में कुछ प्रभावशाली लोगों द्वारा किए जा रहे बेजा कब्जा की ओर परिषद का ध्यान आकृष्ट कराया।
बैठक के बाद नगर पंचायत में श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया। जिसमें अध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर, उपाध्यक्ष देवव्रत साहु ने अहमदाबाद प्लेन हादसे के सभी मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए, उनके परिजनों को इस अपार दुख को सहने की शक्ति देने के लिए प्रार्थना की। परिषद एवं निकाय स्टाफ ने दो मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष डूमेश साहू, सभापति मिथलेश बैस,सितेश सिन्हा, राजकुमारी ध्रुव, पार्षद रजत चन्द्राकर, मनीष साहू, रवि मानिकपुरी, कविता चन्द्राकर, उत्तम साहू, अर्जुन ध्रुव विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर एवं अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।


