धमतरी

भखारा में इलेक्ट्रो होमियोपैथी शिविर
23-Sep-2025 7:17 PM
भखारा में इलेक्ट्रो होमियोपैथी शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 23 सितंबर। नगर पंचायत भखारा में छग इलेक्ट्रो होम्योपैथी डॉक्टर्स एसोसिएशन धमतरी एवं आयांश इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा केन्द्र भखारा के तत्वावधान में एक दिवसीय नि:शुल्क इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

उपरोक्त कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ज्योति हरख जैन अध्यक्ष नगर पंचायत, अध्यक्षता विष्णु साहू उपाध्यक्ष नगर पंचायत, एवं विशिष्ट अतिथि पुष्पलता देवांगन, भूपेन्द्र यादव, चांदनी साहू, भूपेश्वरी चंदेल, हितेन्द्र साहू, छबिलाल निर्मलकर, डुमेन्द्र गंगबेल आदि उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि श्रीमती जैन ने मरीजों को अपने हाथों से मरीजों को ड्राफ पिलाया और लोगों को शिविर का लाभ लेने का अहवान किया। डॉ. डीआर सिन्हा ने बताया इलेक्ट्रो होम्योपैथी एवं होम्योपैथी दोनो अलग-अलग चिकित्सा पद्धति है। इलेक्ट्रो होम्योपैथी में औषधियां 114 पौधों से रस निकालकर मात्र 38 औषधियां बनाई गई है जो रोगी को त्वरित परिणाम देकर जल्द स्वास्थ्य लाभ देती है गर्भावस्था के दौरान इस औषधि का सेवन लगातार कराया जाय तो नार्मल डिलीवरी होने की 95त्न संभावना होती है।

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि हरख जैन,रोशन केला, रामगोपाल देवांगन, दिनेश साहू, डॉ.दानीराम साहू रूपचंद बनपेला, कविता गजपाल, करुणा बहन, उषा साहू मौजूद थे। शिविर में डॉ. एमके. सोनबेर, चन्द्रशेखर साहू, नारायण सिन्हा, रामेश्वर सोनवानी, चम्पेश्वर सोनकर, कैलाश चन्द्राकर, घनश्याम साहू, रोशन वर्मा, उमेश सिन्हा, संतोष बनपेला, रंजीत निषाद, मनहरण यादव, गंगरेल, तुलसी साहू, निर्मला बनपेला ने अपनी सेवाये प्रदान की।


अन्य पोस्ट