धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 24 सितंबर। विगत 26 वर्षों से जारी एकीकृत कुरुद दशहरा महोत्सव इस वर्ष भी मनाया जा रहा है। जिसका शुभारंभ 22 सितंबर को नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर पूर्व अध्यक्ष निरंजन सिन्हा, राजकुमारी दीवान, रविकान्त चन्द्राकर आयोजन समिति के भानु चन्द्राकर, बसंत सिन्हा, कृष्णकांत साहू, प्रभात बैस के आतिथ्य मे हुआ।
नगर दशहरा उत्सव समिति द्वारा खेल मैदान कुरूद में आयोजित नगर दशहरा महोत्सव का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि ज्योति चन्द्राकर ने आयोजन की भव्यता और ख्याति का श्रेय विधायक अजय चन्द्राकर एवं आयोजन समिति को दिया। पूर्व नपं अध्यक्ष निरंजन सिन्हा, राजकुमारी दीवान ने नगर की विशिष्ट पहचान वाले महोत्सव के लिए समस्त दर्शकों को बधाई दी। महासचिव भानु चन्द्राकर ने चन्द्रभूषण वर्मा कृत महतारी लोककला मंच के कलाकारों को मनमोहक प्रस्तुति हेतु मंच समर्पित किया। महोत्सव के दूसरे दिन छत्तीसगढ़ की लता मंगेशकर कही जाने वाली गायिका कविता वासनिक कृत अनुराग धारा की प्रस्तुति का शुभारंभ करने नगर के पत्रकारों को मंच पर बतौर अतिथि आमंत्रित किया गया। पहले तो आयोजकों ने फूल मालाओं से मेहमानों का स्वागत किया।
कुरूद प्रेस क्लब अध्यक्ष मुलचंद सिन्हा के मुख्य आतिथ्य एवं अध्यक्षता कर रहे पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष जमाल रिज़वी, नवोदित पत्रकार श्रवण साहू ने आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी और कलाकारों की बेहतरीन प्रदर्शन देख उनकी हौसला अफज़़ाई की। कविता वासनिक ने अपनी मधुर आवाज से ओल्ड इज गोल्ड छत्तीसगढ़ी गीत चौरा मं गोदा... रसिया तोर बारी मं पताल.. और पता लेजा रे... पता दे जा रे.. गाड़ी वाला का भावपूर्ण प्रस्तुति देकर दर्शकों को झुमने पर मजबूर कर दिया।
देर रात तक चले इस कार्यक्रम में कर्मा, ददरिया, भरथरी आल्हा के धुनो में सजे नये पुराने छत्तीसगढ़ी गीतों को सुनकर श्रोता वाह वाह कर उठे। आयोजन समिति के कर्ताधर्ता भानु चन्द्राकर शानदार प्रदर्शन के लिए कलाकारों का और हौसला बढ़ाने के लिए नगरवासियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि बारिश के चलते मैदान में थोड़ी अव्यवस्था हो रही है, इसलिए बुधवार से पुरानी मंडी के शेड युक्त प्रागण में सास्कृतिक आयोजन कराया जाएगा।
इस अवसर पर पहले दिन पार्षद महेन्द्र गायकवाड़, रवि मानिकपुरी, सितेश सिन्हा, राजकुमारी ध्रव, कविता चन्द्राकर, अर्जुन ध्रुव, पूर्व नपं उपाध्यक्ष मोहन अग्रवाल, किशोर यादव, कमल शर्मा, तुकेश साहू, दीलिप टंडन, योगेश चन्द्राकर, रवि चुनमुन, रामेश्वर ध्रुव, दीलिप, चित्रलेखा टंडन, प्रवीण, विधा शर्मा, राज, भूषण देवांगन, भूखन सेन, प्रिंस चन्द्राकर एवं दूसरे दिन प्रेस से जुड़े गणेश साहू, रवि शर्मा, दीपक साहू, चंदन शर्मा, मुकेश कश्यप, घनश्याम साहू, तुलसी साहू सहित आयोजन समिति के लोग मौजूद थे।


