धमतरी
एम्स रायपुर के डॉक्टरों ने कुरुद में बिताया एक दिन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 19 सितंबर। प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस से स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरू सेवा पखवाड़ा का लाभ सीएचसी, पीएचसी एवं आंगनबाड़ी केन्द्र में भी उपलब्ध है। 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत सिविल हॉस्पिटल कुरुद में विधायक अजय चन्द्राकर ने शुभारंभ किया था।
एम्स की वरिष्ठ महिला चिकित्सक मनीषा रुईकर ने सेवा पखवाड़ा के बारे में कहा कि राष्ट्र के स्वास्थ्य परिदृश्य में बदलाव लाने देश भर में समर्पित चिकित्सा और स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन के साथ, 8वें राष्ट्रीय पोषण माह का उद्घाटन तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत मातृत्व लाभ का वितरण इसका मुख्य उद्देश्य है।
बीएमओ हेमराज देवांगन ने बताया कि महिलाओं के लिए चिकित्सा जाचं और स्वास्थ्य सेवाएं, ईएनटी, नेत्र, रक्तचाप, मधुमेह और दंत जाँच, कैंसर-मुख/स्तन/ग्रीवा, गर्भवती महिलाओं के लिए प्रसवपूर्व जाँच, टीकाकरण जैसी सेवाएँ, एनीमिया का स्तर, टेलीमानस सुविधाएँ, टीबी जांच,सिकल सेल एनीमिया आदि के विशेष परामर्श की सुविधा दी जा रही है।
डॉ. जेपी दीवान ने मातृ एवं शिशु सुरक्षा, मातृ वंदना योजना, आयुष्मान वय वंदना कार्ड, सिकल सेल कार्ड की जानकारी दी। डॉ. शीलारानी देवांगन ने स्वस्थ जीवनशैली और स्वास्थ्य मानको को बनाए रखने चीनी और खाद्य तेलों में 10 फीसदी की कमी के साथ, मोटापा कम करना, स्थानीय और क्षेत्रीय भोजन को बढ़ावा देना, शिशु एवं छोटे बच्चों के आहार संबंधी आचरण के बारे में बताया।
नेत्र चिकित्सक क्षितिज साहू ने बताया कि शिविर में आँख परिक्षण 38 एवं मोतियाबिंद के 10 मरीजों का उपचार किया गया। डॉ.एनके. कामड़े ने गला के 5,कान के 14 नाक रोग से पिडित 8 मरीजों का राहत दी। इसके अलावा एम्स रायपुर एवं स्थानीय डॉ. डीके देव, डॉ. अर्चना सिंग,डॉ. अक्षय शंकर पी, डॉ. देवेंद्र, डॉ बीके मरकाम, डॉ. अश्वन ठाकुर, गौरव नेताम, डॉ. हर्षाली नवलानी, डॉ. बिंदिया साहू, डॉ. खुशबू साहू एवं मेडिकल स्टाफ़ ने महिला रोग 62, त्वचा रोग 33, सर्जरी 29, हड्डी रोग 27, शिशु रोग 43, दंत रोग 19, मेडिसिन 41, सामान्य 162 मरीजों की जांच और उपचार कर थोड़ी राहत दी। बीपीएम रोहित पाण्डेय ने सेवा पखवाड़ा के तहत स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेने अपने नजदीकी आयुष्मान आरोग्य मंदिर, सामदायिक स्वास्थ्य केन्द्र या आंगनवाडी केन्द्र में संपर्क करने की सलाह दी है। इस अवसर पर हेल्थ स्टाफ एवं हितग्राही मौजूद थे।


