धमतरी

जेंडर इक्वलिटी के बिना नारी सशक्तिकरण की बात बेमानी है-अजय चंद्राकर
17-Sep-2025 6:24 PM
जेंडर इक्वलिटी के बिना नारी सशक्तिकरण की बात बेमानी है-अजय चंद्राकर

पीएम मोदी के जन्मदिन पर कुरुद में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का आगाज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 17 सितंबर। स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत सिविल हॉस्पिटल कुरुद में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ विधायक अजय चन्द्राकर ने भगवान धन्वंतरि की पूजा-अर्चना के साथ किया। इस मौके पर उन्होंने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए दिर्घायु जीवन एवं उज्जवल राजनीतिक भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होंने सृजन के देवता विश्वकर्मा जयंती की सभी को बधाई दी।

 बुधवार को सिविल हॉस्पिटल में आयोजित एक दिवसीय विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर का शुभारंभ करते हुए पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अजय चन्द्राकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन की बधाई देते हुए बताया कि मोदी जी ने देश के मुखिया के तौर पर जो काम किया है उसे देश याद रखेगा, लेकिन उन्होंने प्राचीन भारतीय योग, ध्यान जैसी विधाओं का वैश्विक पटल पर स्थापित कर हमें औपनिवेशिक मानसिकता से मुक्त होकर अपनी सभ्यता और परम्परा पर गर्व करना सिखाया है।

 इस मौके पर विधायक श्री चन्द्राकर ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र हासिल उपल्बधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जेंडर इक्वलिटी (लैंगिक समानता)के बिना नारी सशक्तिकरण की बात बेमानी है। हमें इस दिशा में काम करना होगा। क्योंकि देश और समाज के लिए अर्पित जीवन ही सर्वेश्रेष्ठ माना गया है।

नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर ने सेवा पखवाड़ा एवं महिला सशक्तिकरण की बात कही। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं जिला पंचायत सदस्य नीलम चन्द्राकर ने क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार एवं सौ बिस्तर अस्पताल के लिए विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उपलब्ध सुविधाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले ऐसी व्यवस्था बनाने की जरूरत है। इसके लिए डाक्टरों एवं चिकित्सा कर्मियों को अपनी कार्यशैली में बदलाव लाने की जरूरत है।

एम्स की वरिष्ठ महिला चिकित्सक मनीषा रुईकर ने कुरुद में एम्स युनिट खोलने का श्रेय क्षेत्रिय विधायक को देते हुए बताया कि 2018 में हुए एमओयू के बाद से एम्स स्टाफ़ लगातार लोगों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करा रहा है। इसके पूर्व बीएओ हेमराज देवांगन ने अपने स्वागत भाषण में सेवा पखवाड़ा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर रविकांत चन्द्राकर, भानु चन्द्राकर, सुरेश अग्रवाल, मालकराम साहू, कष्णकांत साहू, मोहन अग्रवाल, भोजराज, कुलेश्वर, सुनील चन्द्राकर, तिलोक जैन, लोकेश सिन्हा, थानेश्वर तारक, डॉ. जेपी दीवान, शीलारानी देवांगन, क्षितिज साहू, बीपीएम रोहित पाण्डेय सहित वार्ड पार्षद एवं हेल्थ स्टाफ के लोग एवं हितग्राही बड़ी संख्या में मौजूद थे।


अन्य पोस्ट