धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 25 सितंबर। अध्यात्मिक मूल्यनिष्ठ, राजनीति एवं समाज सेवा की भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, मगरलोड सेंटर में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों सम्मान किया गया।
सम्मान समारोह कार्यक्रम में बतौर अतिथि धमतरी जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सर्वा, मगरलोड जनपद अध्यक्ष वीरेंद्र साहू, जिपं उपाध्यक्ष गौकरण साहू, सभापति टीकाराम कंवर, मीना साहू, नपं अध्यक्ष निलेश सुरेश साहू मंच पर मौजूद थे। अतिथियों ने ब्रह्माकुमारी संस्था के कार्यों की प्रशंसा करते हुए सम्मान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही समाज कल्याण के लिए निरंतर कार्य करने का भरोसा दिलाया। मुख्य जिला संचालिका सरिता दीदी ने जीवन में आध्यात्मिक मूल्यों के महत्व और जनप्रतिनिधियों की सेवा भावना को समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया। कार्यक्रम का संचालन अखिलेश बहन एवं मधु बहन ने किया।
इस अवसर पर जनपद सदस्य अनीता देशमुख, सरिता कश्यप, बबीता ध्रुव, हेमलता ध्रुव, पूनम साहू, नंदनी साहू, तिलोत्तमा साहू सरपंच संघ अध्यक्ष राखी साहू, मूलचंद साहू, राजेश साहू, केवल कंवर, यमुना साहू, नीतू साहू सहित ओमशांति सेंटर से जुड़े भाई-बहन उपस्थित थे।


