धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 20 सितंबर। नगर पालिका कुरुद द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आज वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें अध्यक्ष सीएमओ, पार्षदों एवं पार्टी नेताओं ने हाथ में झाड़ू लेकर नगर की सफाई की।
20 सितम्बर को स्वच्छता अभियान के तहत नगर के दुर्गा पंडालों में एवं पचरी तालाब और शितला मंदिर परिसर की सफाई की गई। इसके पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर के नेतृत्व में स्वच्छता टीम में शामिल जनप्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता, महाविद्यालय, स्काउट गाइड के छात्र छात्राओं ने विभिन्न चौक-चौराहे, तालाब एवं सार्वजनिक स्थानो की सफाई की। साथ ही लोगों को क्लिन और ग्रीन कुरुद के इस अभियान में सहभागी बनने का आग्रह किया।
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर, वरिष्ठ पार्षद मनीष साहू भाजपा नेता कृष्णकांत साहू, भोजराज, रवि चन्द्राकर, प्रकाश धीवर, सीएमओ महेन्द्र गुप्ता सहित निर्वाचित जनप्रतिनिधी, गणमान्य नागरिक मौजूद थे। इसी क्रम में शनिवार को भाजपा कार्यालय में मोदी जी के जन्मोत्सव पर आयोजित रक्तदान कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना की।


