धमतरी

कुरुद-करेली में सीएम ने प्रदेश की 51 महतारी सदन का रिमोट से किया लोकार्पण
24-Sep-2025 3:28 PM
कुरुद-करेली में सीएम ने प्रदेश की 51 महतारी सदन का रिमोट से किया लोकार्पण

2 अरब 45 लाख के कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन,

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 24 सितंबर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ग्राम करेली बड़ी में फीता काटकर छत्तीसगढ़ के 51  महतारी सदन भवनों का लोकार्पण किया। साथ ही 2 अरब 45 लाख रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण भूमिपूजन किया। विधायक अजय चन्द्राकर की मांग पर उन्होंने कुरुद सहित धमतरी जिले को विकास के कामों के लिए 83 करोड़ और देने की घोषणा की। उनके साथ उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, जिला प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा, सांसद रूपकुमारी चौधरी क्षेत्रीय विधायक अजय चंद्राकर सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी मंच पर विराजमान थे।

कुरुद विधानसभा एवं मगरलोड जनपद अंतर्गत जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत बड़ी-करेली में अपने दो सहयोगी मंत्री को साथ लेकर पहुंचे सीएम साय का बारिश ने जोरदार स्वागत किया। जिससे थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी मच गई। लोगों के बैठने के लिए तैयार पंडाल में पानी गिरने से लोग कुर्सी को सर पर उल्टा रख भागने लगे। बरसात थमने के बाद कुरुद विधायक ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कुछ देर तक इस तरह की मंचीय औपचारिकता निभाई गयी।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश भर की 51 महतारी सदन का रिमोट दबाकर लोकार्पण किया। स्टाल निरक्षण एवं हितग्राहियों को चेक वितरण पश्चात सीएम साय ने अपने भाषण में जीएसटी रिफार्म के फायदे, सेमी कंडक्टर सहित अन्य उपकरणों के लिए विदेशी कंपनियों से हुए एमओयू का हवाला देकर रोजगार के अवसर बढऩे की बात कही।

उन्होंने नक्सली समस्या को खत्म करने, एवं स्वरोजगार बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी देते हुए कुरुद को नगर पालिका बनाने की घोषणा पर अपनी सहमति की मुहर लगाई। इसके पूर्व गृह मंत्री विजय शर्मा ने विधायक की दो माँगों को पूरी करने की घोषणा करते हुए बताया कि आज भले ही मैं पंचायत मंत्री हूँ लेकिन विभाग में बड़े भाई अजय की ही चलती है।  इसी तरह राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने मुझे धमतरी जिला का प्रभारी मंत्री बनाया है लेकिन इसका पालन पोषण हमारे वरिष्ठ विद्वान विधायक श्री चन्द्राकर की मर्जी से होता है। अपने स्वागत भाषण में क्षेत्रीय विधायक अजय ने मुख्यमंत्री की सहजता, सरलता और उदारता की प्रशंसा करते हुए उन्हें दीनबन्धु की उपाधि से नवाजा। विधायक अजय ने डिप्टी सीएम श्री शर्मा की नक्सली मोर्चे पर पूरी ताकत से भिड़े रहने के लिए तारीफ की, साथ ही जिला प्रभारी मंत्री श्री वर्मा की गायन शैली से मंच पर छा जाने की कला की सराहना की।  उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र के हितों से जुड़े 9 बिन्दुओं वाली माँग रखते हुए महासमुंद सांसद से भी इसका समर्थन करने का आग्रह किया। लेकिन अपनी बारी आने पर कुरुद क्षेत्र से अच्छी लीड लेकर दिल्ली पहुंची रुपकुमारी चौधरी ने पूर्व मंत्री की बातों को कोई तवज्जो नहीं दी। इसके बावजूद मुख्यमंत्री ने तेज तर्रार अपने विधायक की अधिकांश मागों को पूरा करने का ऐलान कर जमकर तालियाँ बटोर ली।

बहारहाल जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर कोई पुछ परख नहीं होने से क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों में गंभीर नाराजगी दिखी, इसी के चलते कई वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी एवं निर्वाचित प्रतिनिधि कार्यक्रम में भी नहीं पहुंचे।

मगरलोड सरपंच संघ अध्यक्ष राखी साहू ने स्वागत लिस्ट में नाम नहीं होने एवं स्थानीय महिला सरपंच खेमलता साहू ने मंच पर नहीं बिठाने के लिए व्यवस्था को जमकर कोसा। विधायक ने माइक अपने हाथों में लेकर जैसे तैसे कुछ लोगों को मंच पर आमंत्रित कर अतिथियों के स्वागत का मौका दिलाया। कार्यक्रम स्थल पर किचड़ और अव्यवस्था का आलम रहा। बारिश से बचने लोग कुर्सी को सर पर रख भाषण सुनते खड़े रहे। पंचायत सचिवों के माध्यम से जुटाई गई महिलाओं की भीड़ इन्ही सब कारणों से कार्यक्रम के बीच में ही उठकर जाने लगी। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष वीरेंद्र साहू, गितेश्वरी साहू, भूपेंद्र चन्द्राकर, सिन्धु बैस, श्याम साहू, राजेश साहू, कल्याण राजपूत, होरीलाल साहू, रोहित मोहन, कुशलकांत साहू, प्रीतराम देवांगन सहित जिले के पार्टी नेता, अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद थे।

 


अन्य पोस्ट