धमतरी

जनपद अध्यक्ष ने किया टीनशेड निर्माण का भूमिपूजन
16-Sep-2025 3:17 PM
जनपद अध्यक्ष ने किया टीनशेड निर्माण का भूमिपूजन

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 16 सितंबर। मगरलोड ब्लॉक के ग्राम बेलौदी में सहदाई माता मंदिर प्रांगण में जनपद विकास निधि से स्वीकृत 3 लाख रुपए की लागत से बनने वाले टीन शेड कार्य का भूमि पूजन करते हुए जनपद अध्यक्ष वीरेंद्र साहू ने आगे भी विकास योजनाओं के सहारे गांव को संवारने का आश्वासन दिया।

ग्रामीण के आमंत्रण पर ग्राम पंचायत बेलौदी के भूमिपूजन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए जनपद पंचायत मगरलोड के अध्यक्ष विरेन्द्र साहू ने सरपंच सीताबाई साहू, मंदिर समिति अध्यक्ष खेलान साहू के साथ शेड निर्माण कार्य की आधारशिला रखी।

इस मौके पर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए जनपद अध्यक्ष श्री साहू ने कहा कि मोदी की गारंटी, विष्णुदेव के सुशासन और विधायक अजय चन्द्राकर के विकास रथ से गांवों का विकास निरंतर किया जाएगा। शासन की कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों को गति देना हमारी पहली प्राथमिकता है। सहदाई माता मंदिर में टीन शेड निर्माण से ग्रामीणों को सामाजिक एवं धार्मिक आयोजनों में सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने क्षेत्रिय लोगों की कुछ और माँगों के निराकरण के लिए हरसंभव प्रयास करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर परसराम पाल, तुम्मान साहू, राजू साहू, उदेराम साहू, मोहन यादव, तीरथ साहू, उमेश साहू, हेमाबाई साहू, दुखूराम साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट