अटल विवि के कुल उत्सव में शामिल हुए केरल के राज्यपाल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 26 दिसंबर। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के तीन दिवसीय ‘कुल उत्सव’ समारोह में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान 25 दिसंबर को मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। राज्यपाल ने विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
समारोह में राज्यपाल खान ने विश्वविद्यालय की त्रैमासिक पत्रिका ‘कन्हार’ के नए अंक सहित कई प्रकाशनों का विमोचन किया। केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास राज्यमंत्री तोखन साहू ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, जबकि उपमुख्यमंत्री अरुण साव अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने अटलजी की 100वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, ‘अटलजी सच्चे जननायक और कुशल राजनीतिज्ञ थे। उनके निर्णय देशहित में प्रेरणादायक थे। वे समरसता और प्रखर राष्ट्रवाद के प्रतीक थे। उनके जीवन से प्रेरणा लेना हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है।’
राज्यपाल ने भारतीय ज्ञान परंपरा और शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ज्ञान और शिक्षा से ही सशक्त समाज का निर्माण संभव है। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के विचारों को उद्धृत करते हुए कहा कि भारत को सदैव ज्ञान और प्रज्ञा के संवर्धन के लिए पहचाना गया है।
केंद्रीय राज्य मंत्री साहू ने अटल जी के योगदान को ‘संपूर्ण मानवता के कल्याण’ के लिए प्रेरणादायक बताया। उपमुख्यमंत्री साव ने कहा कि अटल जी ने पोखरण परमाणु परीक्षण और संयुक्त राष्ट्र में हिंदी में भाषण देकर भारत को सशक्त पहचान दिलाई। उन्होंने छत्तीसगढ़ को अलग राज्य का दर्जा दिलाने में अटलजी के योगदान भी रेखांकित किया।
कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी ने समारोह में विश्वविद्यालय की उपलब्धियां प्रस्तुत की और अतिथियों का स्वागत पौधों के माध्यम से किया।
कार्यक्रम में कलेक्टर अवनीश शरण, एसपी रजनेश सिंह, नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार, और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं नागरिक उपस्थित रहे।