बिलासपुर
बिलासपुर, 26 सितंबर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने गुरुवार को बिलासपुर शहर के व्यापारियों संग जीएसटी बचत उत्सव पर चर्चा की और मुंह मीठा कर बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐतिहासिक फैसले, जीएसटी के दो नए स्लैब लागू होने से बाजार में जबरदस्त उत्साह है और उपभोक्ता जमकर खरीदारी कर रहे हैं।
व्यापारियों ने उप मुख्यमंत्री को बताया कि इस फैसले से त्योहारी सीजन में उपभोक्ताओं को राहत और छूट मिली है, जिससे बाजार में रौनक लौट आई है। उत्सव के पहले ही दिन हजारों कारों की बिक्री दर्ज हुई, जबकि कपड़े, सीमेंट और इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीद में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है। कई उत्पादों की वेटिंग लिस्ट बन चुकी है। लोगों ने त्योहारों के लिए बचत की थी, लेकिन जीएसटी सुधार से उनकी बचत पर भी बचत हो रही है।
साव ने कहा कि आज़ाद भारत का यह सबसे बड़ा टैक्स रिफॉर्म है, जिसका सीधा लाभ 140 करोड़ देशवासियों को मिल रहा है। इससे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई और राजस्व में भी वृद्धि हुई है। उन्होंने व्यापारियों से आग्रह किया कि वे जीएसटी के नए स्लैब का पूरा लाभ उपभोक्ताओं तक पहुँचाएं।
साव ने कहा कि मोदी सरकार के 11 वर्षों में भारत चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। इसी दौरान 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए, 4 करोड़ प्रधानमंत्री आवास बने, करोड़ों लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिला और देशभर में एम्स, मेडिकल कॉलेज तथा राष्ट्रीय संस्थान स्थापित हुए।
कार्यक्रम में वरिष्ठ विधायक धरमलाल कौशिक ने भी व्यापारियों को संबोधित किया।


