बिलासपुर

छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला शिक्षक गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
26-Sep-2025 7:44 PM
छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला शिक्षक गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

बिलासपुर, 26 सितंबर। तखतपुर पुलिस ने छात्रा से छेड़छाड़ करने के आरोप में एक शिक्षक दिलीप कुमार पटेल पिता सेवकराम पटेल (40 वर्ष), निवासी जनकपुर रोड तखतपुर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, 21 सितंबर की शाम लगभग 4 बजे छात्रा उसके पास ट्यूशन पढ़ने गई थी। इसी दौरान शिक्षक ने उसे अकेला पाकर गलत तरीके से छुआ। पीड़िता ने 22 सितंबर को थाना तखतपुर में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर धारा 74 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।

पुलिस ने आरोपी को उसके घर से घेराबंदी कर दबोच लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।


अन्य पोस्ट